Zwigato Trailer: कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘ज्विगाटो’ के ट्रेलर को लेकर जानकारी दी थी। आज यानी 1 मार्च 2023 को कपिल की फिल्म ‘ज्विगाटो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
वहीं, कपिल शर्मा की फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। फिल्म के इस ट्रेलर में बिट्टू शर्मा अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं। तो चलिए आपको बताते है कपिल की फिल्म का ट्रेलर कैसा है।
सोशल मीडिया पर छाया ‘ज्विगाटो’ का ट्रेलर (Zwigato Trailer Release)
कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के इस ट्रेलर में कपिल का नया अंदाज देखने को मिल रहा है। वहीं उनकी फिल्म का ट्रेलर आपको इमोशनल कर सकता है। कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ में काफी दमदार डायलॉग्स भी देखने को मिल रहे है। डायलॉग्स के साथ-साथ ट्रेलर के कुछ सीन्स ऐसे है, जो आपके दिल की छू जाएंगे। इसके साथ ही कपिल शर्मा के अलावा फिल्म में और किरदार भी हैं, जो काफी अच्छी एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः लोगों को पसंद नहीं आया आलिया भट्ट का नया लुक, जमकर हुईं ट्रोल
फिल्म इस दिन होगी रिलीज
बता दें, कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ 17 मार्च, 2023 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। दर्शक भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना होगा कि एक्टर की आने वाली फिल्म ‘ज्विगाटो’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी या नहीं।