Kapil Sharma Video: भरी महफिल में कपिल शर्मा ने वाइफ गिन्नी चतरथ को मारा ताना, बोले- तु मेरी…
Kapil Sharma Video: बॉलीवुड के फेमस कमीडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपनी पूरी टीम के साथ कनाडा टूर पर हैं। कपिल (Kapil) कनाडा में टीम संग लाइव परफॉर्म कर रहे हैं। आए दिन कपिल सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। वहीं अब कपिल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी पत्नी को लाइव शो के दौरान सॉरी बोल रहे हैं।
इस वीडियो में कपिल शर्मा स्टेज पर हैं। वहीं, हजारों की भीड़ सामने बैठी हुई है। उनसे वह कह रहे हैं, 'आप सबके लिए, गिन्नी तू मेरी कभी नहीं सुनती. देख कितने लोग मुझे सुनने आए हैं।' कपिल (Kapil Sharma) ने इसके साथ एक कैप्शन लिखा है, 'सॉरी गिन्नी चतरथ।'
और पढ़िए – जब ऋषि कपूर ने पिता बनने को लेकर रणबीर को दी थी सलाह, होने वाले पोता-पोती पर कही थी ये बात
बता दें कि कुछ दिन पहले कपिल शर्मा ने एक ग्राफिक शेयर किया था। इसमें लिखा था, 'टोरंटो में 3 जुलाई, दिन रविवार, रात 8 बजे। वैंकूवर, 25 जून, दिन शनिवार रात 7 बजे।' इसके साथ लोकेशन और फोन नंबर और टिकट बुक करने के लिए एक साइट का URL भी दिया गया था। इससे पहले एक वीडियो सामने आया था जिसने कपिल ने सिद्धू मूस वाला को श्रद्धांजलि दी (Kapil Sharma pays tribute to Sidhu Moosewala & KK) ।
'द कपिल शर्मा शो' के आधिकारिक पेज पर, एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें कपिल सिद्धू का गाना 295 गाते हुए भी नजर आए हैं। कपिल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, "जोरदार तलिया हो जाए"। वीडियो के कैप्शन लिखा है, "लीजेंड्स लिव फॉरएवर। #kapilsharmalive2022 #vancouver #showday #सिद्धुमोसवाला।" बता दें अपने शो के तीसरे सीज़न के बारे में बात करते हुए, कपिल ने खुलासा किया कि वो यूएसए और कनाडा दौरे से वापस आने के तुरंत बाद शो के नए सीज़न के साथ वापस आएंगे।
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.