---विज्ञापन---

नए विवाद में फंसे कपिल शर्मा ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, आखिर किस कमेंट पर भड़के कॉमेडी किंग?

Kapil Sharma New Controversy: कपिल शर्मा अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. वैसे तो वो अपनी कॉमेडी के चलते काफी छाए रहते हैं, लेकिन इस बार वो एक नए विवाद में फंस गए हैं. जहां शो के दौरान उन्होंने अपने मेहमानों से एक सवाल पूछा और उस सवाल […]

Kapil Sharma New Controversy

Kapil Sharma New Controversy: कपिल शर्मा अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. वैसे तो वो अपनी कॉमेडी के चलते काफी छाए रहते हैं, लेकिन इस बार वो एक नए विवाद में फंस गए हैं. जहां शो के दौरान उन्होंने अपने मेहमानों से एक सवाल पूछा और उस सवाल को लेकर कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर कपिल को काफी ट्रोल किया. हालांकि कपिल भी ट्रोलिंग पर शांत नहीं रहे. उन्होंने भी पलटवार करते हुए ऐसा जवाब दिया कि ट्रोलर्स की बोलती बंद हो गई. आइए जानते आखिर किस सवाल को लेकर कपिल शर्मा नए विवाद में फंस गए?

कपिल ने पूछा था ये सवाल

कपिल शर्मा का ये नया विवाद उनके रियलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन से शुरू हुआ है. जहां उनके हालिया एपिसोड में मेहमानों के रूप में विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी और कोच अमोल मजूमदार आए थे. जहां उन्होंने कोच के रूप में अमोल मजूमदार की तारीफ की. इस दौरान उनकी तुलना कपिल ने फिल्म 'चक दे इंडिया' के कबीर खान (शाहरुख खान) से कर दी. कपिल ने कहा, "क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद क्या आपको पता है कि लोग सोशल मीडिया पर आपकी तुलना 'चक दे इंडिया' के शाहरुख खान से कर रहे हैं? आप भी बहुत हैंडसम हैं. क्या आपको शाहरुख जैसा महसूस होता है?" जहां कपिल के इस सवाल पर अमोल मजूमदार ने मुस्कराते हुए कहा, "नहीं, 'चक दे इंडिया' जैसा नहीं."

---विज्ञापन---

यूजर ने कपिल को किया ट्रोल

जब कपिल ने अमोल मजूमदार की तुलना 'चक दे इंडिया' में शाहरुख खान की भूमिका से की तो एक यूजर को ये पसंद नहीं आया. जहां यूजर ने कपिल पर निशाना साधा. जहां यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कपिल को पता होना चाहिए कि असली हीरो मीर रंजन नेगी थे, न कि फिल्मी हीरो कबीर खान. काश अमोल मुजुमदार इस मसखरे की बात की सच्चाई पता कर लेते."

---विज्ञापन---

कपिल शर्मा ने दिया जवाब

लगातार हो रही ट्रोलिंग के बाद कपिल ने इस पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने एक्स पर जवाब देते हुए कहा, "महोदय, मैंने कबीर खान कब कहा? मैंने शाहरुख खान कहा था, और वो भी मजाकिया अंदाज में, जो आपको कभी समझ नहीं आएगा, क्योंकि आपका तानसाना तो बेशुराम है, हा हा हा. खैर, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. खुश रहें और खुशियां फैलाएं."

नेटफिलिक्स पर देख सकते हैं शो

कपिल शर्मा का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' इस बार टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा है. आप नेटफिलिक्स पर कपिल के इस शो के नए सीजन देख सकते हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---