-विज्ञापन-

Kanika Kapoor Wedding: कनिका कपूर की सामने आईं मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें, आज बॉयफ्रेंड संग करेंगी शादी

मुंबई। बॉलीवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) आज यानी 20 मई को दूसरी बार दुल्हन बनने जा रही हैं। 43 साल की उम्र में कनिका कपूर (Kanika Kapoor) लंदन में अपने बॉयफ्रेंड संग शादी कर रही हैं। सोशल मीडिया पर प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। बीते दिनों कनिका की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थी।

वहीं अब मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सामने आई है। कनिका कपूर ने इंस्टा पर मेहंदी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-  G ❤️ I Love you sooooo much! इन फोटो के सामने आने के बाद कनिका कपूर को फैंस लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।

कनिका कपूर अपनी मेहंदी के दिन थीम से मैच करते हुए लाइट ग्रीन कलर का लहंगा पहना है। इस लहंगे में कनिका कपूर बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। तो वहीं उनके मंगेतर ने क्रीम कलर का कुर्ता पायजामा, बास्केट पहना है। कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने अपने लुक को सिंपल रखा।

 

और पढ़िएPhotos: इंडियन पविलियन में एंट्री न मिलने पर हिना खान का छलका दर्द, बोली-ऑडियंस में ही बैठा लेते

 

 

लहंगे से मैचिंग चोकर नेकपीस, चूड़ियों, फ्लॉवर जूलरी के साथ कनिका (Kanika Kapoor) ने अपने लुक को कंप्लीट किया। साइड पार्टेड ओपन हेयर्स में कनिका कपूर स्टनिंग लग रही हैं। कनिका और गौतम ने मेहंदी के जमकर डांस किया। बता दें सभी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज लंदन में हुई हैं।

कनिका (Kanika) और गौतम (Gautam) ने एक दूसरे को बुके देकर एक दूसरे को प्रपोज किया। इस दौरान कपल की खुशी देखने लायक थी। कनिका और गौतम पूरी तरह से एक दूसरे के प्यार में खोए दिखे। उनकी मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कनिका कपूर के होने वाले पति गौतम NRI बिजनेसमैन हैं। इससे पहले कनिका कपूर ने NRI Raj Chandok  से शादी की थी।

कनिका पिछले 1 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये दोनों कनिका के किसी म्यूजिक टूर में ही मिले थे। आपको बता दें कि 1997 में कनिका जब 18 साल की थीं तब एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक से उनकी शादी हुई थीं और इनके तीन बच्चे भी हुए।

 

 

और पढ़िएसोहेल खान से अलग होने के बाद सीमा ने इंस्टाग्राम पर बदला अपना नाम

 

लेकिन ये रिश्ता कुछ सालों बाद टूट गया। उन्होंने अपने पति से साल 2012 में तलाक ले लिया। कनिका के दो बेटियां और एक बेटा है जिनका नाम अयाना, समारा और बेटा युवराज है। अक्सर कनिका तीनों बच्चों के साथ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

2012 में तालाक होने के बाद वह दोबारा इंडिया लौटी और अपने सिंगिंग करियर के लिए जी जान लगा दी और उन्होंने जुगनी दी सॉन्ग गाया। जिसके बाद उन्हें खूब फेम मिला और इसके बाद से उन्हें कई ऑफर मिलने लगे। आईफा में अपनी सफलता के बाद कनिका कपूर को 2017 में बेस्ट सिंगर के अवार्ड से नवाजा गया था। फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में उनके सॉन्ग ‘डा डा दस्से’ के लिए उन्हें ये अवार्ड दिया गया था।

 

 

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

 

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

Latest

Don't miss

Phone (1) की तुलना में Nothing Phone (2) में होगा बड़ा डिस्प्ले, जानें लॉन्चिंग डेट

Nothing Phone 2 Display Size Revealed: स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग...

Phone (1) की तुलना में Nothing Phone (2) में होगा बड़ा डिस्प्ले, जानें लॉन्चिंग डेट

Nothing Phone 2 Display Size Revealed: स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह नथिंग फोन 2 को वैश्विक स्तर...

The Night Manager 2: इन दिन ओटीटी पर दस्तक देगा ‘द नाइट मैनेजर 2’, सीरीज की रिलीजिंग डेट का ऐलान

The Night Manager 2: ओटीटी पर कोई ना कोई वेब सीरीज आती रहती है, जिससे दर्शकों का मनोरंजन होता रहता है। इस बीच 'द...

Upcoming Smartphone: जून में कई धांसू स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, देखें लिस्ट

Upcoming Smartphone in June: साल 2023 के मई महीने में कई एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। वहीं, अब जून की भी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here