Kangana Ranaut ने कर ली फ्यूचर प्लानिंग, कहा-भगवान कृष्ण की कृपा रही तो चुनाव जरूर लडूंगी
ठाकुर भूपेंद्र सिंह, गुजरात
Kangana Ranaut Future Plan: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा ही चुकी हैं। अब कंगना ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिससे सनसनी सी फैल गई है। जी हां, कंगना ने हाल ही में आने वाले समय मे अगर भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो चुनाव लड़ने का भी मन है। दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस द्वारकाधीश मंदिर पहुंची, जहां पर बॉलीवुड क्वीन ने अपनी आगामी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' पार्ट 3 के बारे में भी बात की और भविष्य के लिए उनके मन में क्या योजना चल रही है उसके बारे में भी हिंट दिया।
यह भी पढ़ें: माफिया क्वीन के रूप में Sushmita Sen का नया अवतार, बच्चों की रक्षा के लिए दहाड़ती दिखीं आर्या
भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लेने पहुंची कंगना (Kangana Ranaut Future Plan)
अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'तेजस' को लेकर चिंतित कंगना रनौत द्वारकाधीश मंदिर पहुंची। वहां पर उन्होंने भगवान द्वारकाधीश के दर्शन किए, और इस दौरान धन्यता की अनुभूति की। कंगना रनौत ने द्वारका बेट द्वारका और नागेश्वर महादेव मंदिर में भी दर्शन कर भगवान से आशीर्वाद लिया। इस खास पल की एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज भी शेयर की, जिसमें वो भगवान की भक्ति में लीन दिखीं।
आगामी फिल्म के लिए कही ये बात
साथ ही कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म के बारे में भी बात की। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि, वो 'तनु वेड्स मनु' पार्ट 3 खुद ही डाइरेक्ट खुद करेंगी। जिसकी वो एक्ट्रेस भी रहेंगी। इस फिल्म के दो पार्ट्स में एक्ट्रेस की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया।
फ्यूचर का दिया बड़ा हिंट (Kangana Ranaut Future Plan)
ये तो सभी को पता ही है कि कंगना रनौत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी फैन है। एक्ट्रेस अक्सर अपने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थक बयानों के लिए भी सुर्खियां बटोरती हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने फ्यूचर के बारे में एक बड़ा हिंट देते हुए कहा है कि, आने वाले समय मे अगर भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो चुनाव लड़ने का भी मन बनाया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.