‘धर्म के नाम पर खालिस्तानी आतंकवादियों से…’, भारत-कनाडा विवाद में Kangana Ranaut ने सिखों को दी खास सलाह
pic credit: Google
Kangana Ranaut On India-Canada Dispute: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। कंगना हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं, चाहें फिर वो फिल्मी मुद्दा हो या फिर राजनीतिक मसला ही क्यों ना हो। कंगना अपने विवादित बयानों की वजह से ही अक्सर खबरों में भी बनी रहती हैं। अब एक बार फिर कंगना अपने लेटेस्ट ट्वीट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं जिसमें उन्होंने भारत-कनाडा विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें: 37 साल तक इस उम्मीद में सूट सिलाकर मैचिंग टाई पहनते थे Dharmendra, फिर हुआ कुछ ऐसा कि छलक आए थे आंसू
भारत-कनाडा विवाद पर कंगना का रिएक्शन
खालिस्तानी आंतकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद बहुत बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच इस मसले को लेकर काफी ज्यादा ऊथल-पुथल मच गई है। इसका सीधा असर कनाडा के सिखों पर भी पड़ रहा है और इसी बीच अब बॉलीवुड की पंगा क्वीन कहलाने वाली कंगन ने इस मुद्दे पर अपने विचार रखते हुए सिख समुदाय पर बड़ा बयान दिया है और उन्हें सलाह भी दे डाली है।
कंगना रनौत ने किया ट्वीट
कंगना रनौत ने एक्स अकाउंट पर भारत-कनाडा विवाद पर अपनी राय देते हुए ट्वीट कर लिखा, 'सिख समुदाय को खुद को खालिस्तानियों से अलग कर लेना चाहिए और ज्यादा सिखों को अखंड भारत के समर्थन में आगे आना चाहिए, जिस तरह से सिख समुदाय द्वारा मेरा बहिष्कार किया जाता है और पंजाब में वे मेरी फिल्मों का कितना हिंसक विरोध करते हैं क्योंकि मैंने खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ बात की थी, यह एक अच्छा निर्णय नहीं है या अपनी ओर से हस्ताक्षर करें।'
कंगना की सिख समुदाय से अपील
कंगना रनौत ने आगे अपनी बात रखते हुए लिखा, 'खालिस्तानी आतंकवाद उन्हें बुरा दिखाता है और यह पूरे समुदाय की विश्वसनीयता और उनकी समग्र धारणा को बर्बाद कर देगा। पहले भी खालिस्तानियों ने पूरे सिख समुदाय को गंभीर नुकसान पहुंचाया है, मेरा पूरे सिख समुदाय से अनुरोध है कि वे धर्म के नाम पर खालिस्तानी आतंकवादियों से उत्तेजित या उकसावे में न आएं। जय हिन्द।' कंगना के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और एक्ट्रेस की बात का सपोर्ट कर रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.