TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Kangana Ranaut On Tunisha Case: कंगना रनौत ने तुनिषा की ‘मौत’ को बताया ‘हत्या’, पीएम से कर दी ये अपील

Kangana Ranaut On Tunisha Case: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर को टीवी सीरियल ‘अलीबाबा’ के सेट पर आत्महत्या कर ली। हालांकि, तुनिषा ने किस वजह से मौत को गले लगाया इसका खुलासा अबतक नहीं हो पाया है। तुनिषा के निधन पर तमाम टेलीविजन सितारे अपना रिएक्शन […]

Kangana Ranaut On Tunisha Case: कंगना रनौत ने तुनिषा की 'मौत' को बताया 'हत्या', पीएम से कर दी ये अपील
Kangana Ranaut On Tunisha Case: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर को टीवी सीरियल ‘अलीबाबा’ के सेट पर आत्महत्या कर ली। हालांकि, तुनिषा ने किस वजह से मौत को गले लगाया इसका खुलासा अबतक नहीं हो पाया है। तुनिषा के निधन पर तमाम टेलीविजन सितारे अपना रिएक्शन देते देखे जा चुके हैं। वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने तुनिषा की 'मौत' को 'हत्या' बताते हुए पीएम मोदी से बड़ी अपील कर दी है।

Kangana Ranaut On Tunisha Case

कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लंबा-चौड़ा नोट लिखते हुए तुनिषा शर्मा की मौत पर अपनी राय (Kangana Ranaut On Tunisha Case) दी है। एक्ट्रेस ने लिखा है,'एक महिला हर चीज का सामना कर सकती है, प्यार, शादी, रिश्ते या यहां तक ​​कि किसी करीबी इंसान की कभी भी। मगर वो इस तथ्य से कभी उबर नहीं पाती कि उसका प्यार कभी था ही नहीं। दूसरे व्यक्ति के लिए उसका प्यार सिर्फ उस तक पहुंचने का आसान जरिया और उसका शोषण करना भर ही था। उसकी सच्चाई वो नहीं थी जो सामने वाले की थी। जो सिर्फ उसका शारीरिक और भावनात्मक रूप से इस्तेमाल और उसका दुरुपयोग कर रहा था।' और पढ़िएNitin Manmohan Died: दिग्गज फिल्ममेकर नितिन मनमोहन का हार्ट अटैक से निधन

Kangana Ranaut ने तुनिषा की मौत को बताया 'हत्या'

कंगना रनौत यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने तुनिषा शर्मा की मौत को हत्या करार देते हुए आगे लिखा,'वो अपनी सोच पर भरोसा नहीं कर सकती है, ऐसी स्थिति में किसी को जीवित या मृत होने का कोई फर्क नहीं पड़ता है। आखिरकार जीवन हमारी धारणा है और यदि वो अपना जीवन समाप्त करने का फैसला करती है, तो कृपया जान लें कि उसने यह अकेले नहीं किया है...ये एक हत्या है।' और पढ़िएSushant Singh Rajput केस में नया दावा, एक्टर की आंख पर थे मुक्कों के निशान!

Kangana Ranaut की पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार 

कंगना रनौत ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाते हुए नोट में आगे लिखा है,'मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध करती हूं, कि जैसे कृष्ण द्रौपदी के लिए उठे थे... जैसे राम ने सीता के लिए एक स्टैंड लिया था, हम आपसे सहमति के बिना बहुविवाह के खिलाफ मजबूत कानून बनाने की उम्मीद करते हैं। महिलाओं के खिलाफ एसिड हमले करने वाले को निश्चित रूप से कई टुकड़ों में काट देना चाहिए। बिना मुकदमे के तत्काल मौत की सजा सुना देनी चाहिए।' यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.