Kangana Ranaut on Ganapath: ‘गणपत’ की रिलीज डेट से कंगना दुखी, कही ये बातें
Kangana Ranaut on Ganapath
Kangana Ranaut on Ganapath: बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए एक टीजर वीडियो भी शेयर किया। फिल्म के टीजर वीडियो में टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। टाइगर की ये फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। एक तरफ जहां फैंस मूवी की रिलीज डेट सामने के बाद से बेहद खुश हैं। वहीं, दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को इससे बड़ा झटका लगा है। अब आप सोच रहे होंगे कि कंगना को 'गणपत' की रिजीज डेट से क्या दिक्कत है, तो आईये जानते हैं विस्तार से...
कंगना रनौत हुईं गुस्से से आग बबूला (Kangana Ranaut on Ganapath)
दरअसल, कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' भी सिनेमाघरों में 20 अक्टूबर को दस्तक देने वाली है और इसी दिन टाइगर की फिल्म 'गणपत' भी रिलीज होगी। अब इसी को लेकर कंगना ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।
कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है। जिसमे कंगना अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 'गणपत' पर हमला करती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'जब मैं इमरजेंसी रिलीज के लिए डेट के बारे में सोच रही थी तो तो मैंने देखा कि इस साल मूवी कैलेंडर काफी फ्री है, शायद हिंदी इंडस्ट्री को मिल रहे झटकों की वजह से, मेरे पोस्ट प्रोडक्शन टाइमलाइन के आधार पर मैंने 20 अक्टूबर को लॉक कर दिया।'
वहीं, कंगना ने अपने एक और ट्वीट में लिखा, '20 अक्टूबर को अपनी फिल्म की घोषणा की, पूरा अक्टूबर फ्री है इसलिए नवंबर, दिसंबर और सितंबर भी है लेकिन आज श्री अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ ने 20 अक्टूबर को अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म की घोषणा की, हा हा लगता है पैनिक मीटिंग हो रही है बॉलीवुड माफिया गैंग्स में।' कंगना रनौत की फिल्म टइमरजेंसीट और टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' दोनों बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को टक्कर देंगी।
ये भी पढ़ें: शहनाज गिल ने कर दिया कुछ ऐसा, करने लगे सब तारीफ
इमरजेंसी में नजर आएंगे ये स्टार्स
बता दें, इमरजेंसी में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और मिलिंद सोमन जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.