सैनेटरी पैड के नाम पर कंगना रनौत मां से बोलती थीं झूठ, उन पैसों से करती थीं ये काम
KANGANA RANAUT
Kangana Ranaut: बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कही जाने वाली कंगना रनौत वाकई में कितनी धाकड़ हैं ये उनके बयान और सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर ही समझ आ जाता है। लगभग हर दूसरे मुद्दे पर अपनी राय रखने वाली कंगना रनौत कुछ कहने का शायद ही कौई मौका छोड़ती होंगी। अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने नीना गुप्ता के सपोर्ट में नारीवाद की परिभाषा लोगों को समझाई थी और अब अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े एक खुलासे को लेकर एक्ट्रेस फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं।
मां से बोलती थीं झूठ (Kangana Ranaut)
दरअसल एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए फैंस से अपने बचपन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया जिसमें वे अपनी मां से पीरियड के पैड के लिए झूठ बोलकर पैसे मांगा करती थीं। कंगना ने लिखा कि वे अपनी मां से झूठ बोलकर महीने में तीन बार पैड के लिए पैसे लिया करती थीं कि उन्हे खरीदने हैं और जब उन्हें सचमुच में पैड की जरूरत होती थी तो वो मां से कहती थीं कि लेकर आओ।
फैंस ने सुनाया अपना किस्सा
बाद में जरूरत पड़ने पर कंगना उन पैसों से अपने मेकअप का सामाना खरीदा करती थीं। एक्ट्रेस ने कोट करते हुए लिखा- मां सच में बड़ी अमीर बेस्ट फ्रेंड होती हैं जो हमेशा सपोर्ट में खड़ी रहती हैं। कंगना की ये पोस्ट पढ़ लोग जमकर रिएक्ट करने लगे और अपने बचपन के किस्से भी शेयर करने लगे। किसी ने कहा कि मैं पापा से किताबों के लिए पैसे मांगता था और वीडियो गेम्स में उड़ा देता था।
तेजस हुई फेल
हाल ही में तेजस में नजर आने वाली कंगना रनौत की फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर बुरी तरह से पिट गई। एक के बाद एक्ट्रेस की फिल्में थिएटर में बुरा प्रदर्शन कर रही हैं। इससे पहले 'धाकड़', 'थलाइवी', 'पंगा' और 'जजमेंटल है क्या' भी औंधे मुंह गिर चुकी हैं। हालांकि इन सबके बीच एक्ट्रेस ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की झलक फैंस के साथ शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपनी अगली साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी की शूटिंग शुरू कर दी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.