TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने माना कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई उनकी फिल्म ‘धाकड़’, बताई ये वजह

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की ‘धाकड़’ क्वीन कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना ने अब तक कई एक्टर्स को उनकी फिल्मों के फ्लॉप होने पर ट्रोल किया है। वहीं, जब कंगना से उनकी फिल्मों का न चलने पर उनका रिएक्शन मांगा तो उन्होंने स्वीकार किया कि हां उनकी […]

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut: बॉलीवुड की 'धाकड़' क्वीन कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना ने अब तक कई एक्टर्स को उनकी फिल्मों के फ्लॉप होने पर ट्रोल किया है। वहीं, जब कंगना से उनकी फिल्मों का न चलने पर उनका रिएक्शन मांगा तो उन्होंने स्वीकार किया कि हां उनकी फिल्में फ्लॉप हुई हैं और उन्होंने इसकी वजह भी बताई है। बता दें कि कंगना की फिल्म धाकड़ फ्लॉप हुई थी। तो आईये जानते हैं कंगना ने अपनी फिल्मों को फ्लॉप होने की क्या वजह बताई है। यहाँ पढ़िए – Ananya Panday B'day Bash: अनन्या पांडे की बर्थडे पार्टी में पहुंचे आर्यन खान, नव्या नवेली नंदा समेत इन सितारों ने जमाया रंग

 20 मई को रिलीज हुई थी कंगना की फिल्म 'धाकड़'

दरअसल, रजनीश के निर्देशन में बनी फिल्म 'धाकड़' लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुआ। कंगना की यह फिल्म 20 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म की शुरुआत ही काफी धीमी हुई थी। वहीं जब फिल्मों को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला तो फिल्मों को थिएटर से जल्द निकाल दिया गया था।

कंगना ने माना लोगों ने पसंद नहीं किया उनकी फिल्म

एक टीवी इंटरव्यू में जब कंगना ने पूछा गया कि आखिर आपकी फिल्म 'धाकड़' क्यों फ्लॉप साबित हुई? इसपर कंगना ने जवाब देते हुए माना कि हां उनकी फिल्म लोगों को ज्यादा आकर्षित नहीं कर सका। उन्होंने आगे कहा कि फिल्मों को लेकर काफी अलग-अलग तरह से एनालाइस किया है। अगर आप हिट फिल्मों को देखें तो उसमें भारतीय रूट्स हैं। कंतारा को देखें, इन फिल्मों में इंडिया को माइक्रो लेवल पर दिखाया गया जिसमें डिवोशन और आध्यात्मिकता है।' यहाँ पढ़िए – KRK Sorry To Salman Khan: सलमान खान से कमाल आर खान ने मांगी मांफी, जानें वजह

फिल्म फ्लॉप होने का कंगना ने बताई वजह

इसके साथ ही कंगना ने आगे कहा, 'बॉलीवुड भारतीय कल्चर से काफी दूर चला गया है। वेस्टर्न फिल्मों को बनाने के ट्रेंड में मुझे लगता है कि लोग फिल्मों से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। मेरी भी इस साल एक फिल्म नहीं चली है। उससे भी मुझे यही सीख मिली कि शायद बहुत ही वेस्टर्न करेक्टर था जिसे लोग पहचान नहीं पाए।' यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें   

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.