TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Kamal Haasan Golden Visa: साउथ सुपरस्टार कमल हासन को मिला UAE गोल्डन वीजा

Kamal Haasan Golden Visa: साउथ के सुपर स्टार कमल हासन (Kamal Haasan) हाल ही में फिल्म ‘विक्रम’ (Vikram) में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाल किया। 120 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस फिल्म ने अब तक 400 करोड़ का कारोबार किया। अब हाल ही कमल हासन एक खास […]

Kamal Haasan Golden Visa: साउथ के सुपर स्टार कमल हासन (Kamal Haasan) हाल ही में फिल्म ‘विक्रम’ (Vikram) में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाल किया। 120 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस फिल्म ने अब तक 400 करोड़ का कारोबार किया। अब हाल ही कमल हासन एक खास वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, एक्टर इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए दुबई पहुंचे थे, जहां उन्हें एक बड़ा सम्मान मिला है। कमल हासन (Kamal Haasan) को UAE गोल्डन वीजा मिला है। मुझे संयुक्त अरब अमीरात ने अपना प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा (Kamal Haasan Golden Visa) प्रदान किया है। उन्होंने लिखा: ‘मैं संयुक्त अरब अमीरात से गोल्डन वीज़ा प्राप्त करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. दुबई में जनरल डायरेक्टरेट ऑफ रेजीडेंसी एंड फॉरेनर्स अफेयर्स ऑफिस के दौरे के लिए GDRFA के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अहमद अल मर्री को शुक्रिया.’ अभिनेता ने आगे लिखा,. ‘प्रतिभाओं और रचनात्मक लोगों का समर्थन करने के लिए दुबई फिल्म और टीवी आयोग को धन्यवाद। यूएई गोल्डन वीजा एक दीर्घकालिक निवास वीजा प्रणाली (long-term residence visa system) है, जिसकी अवधि पांच से 10 साल तक होती है। इसके बाद वीजा ऑटोमेटिकली रिन्यू हो जाता है। ये विभिन्न क्षेत्रों के अचीवर्स, प्रोफेशनल्स, इनवेस्टर्स और प्रोमिसिंग एबिलिटी रखने वाले लोगों को दिया जाता है। चूंकि कमल हासन फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने स्टार हैं जिनका कई दफा दुबई में आना-जाना लगा रहता है। आपको बता दें कमल हासन (Kamal Haasan) से पहले भी कई स्टार्स को UAE गोल्डन वीजा मिल चुका है। इस लिस्ट में सिंगर सोनू सूद, संजय दत्त, उर्वशी रलौता, टोविनो थॉमस, अमला पॉल और शाहरुख खान समेत कई कलाकारों को यह पुरस्कार मिल चुका है।  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.