TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

‘कड़क सिंह’ एक्टर ने खोले पुराने राज, इस वजह से सेल्फी लेना चाहते थे फैंस, जान आप भी पकड़ लेंगे सिर

Kadak Singh Actor Pankaj Tripathi Revealed Secrets: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के वो स्टार हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक खास जगह बनाई। ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) में ‘सुल्तान’ के किरदार से घर-घर में फेमस हुए एक्टर ने कई शानदार फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है। […]

Kadak Singh Actor Pankaj Tripathi Revealed Secrets: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के वो स्टार हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक खास जगह बनाई। 'मिर्जापुर' (Mirzapur) में 'सुल्तान' के किरदार से घर-घर में फेमस हुए एक्टर ने कई शानदार फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है। अब पंकज की 'कड़क सिंह' रिलीज हो चुकी है जिसे जी5 पर स्ट्रीम किया गया है। एक्टर ने बेशक अब एक पहचान बना ली हो, लेकिन एक किस्से को याद कर उन्होंने बताया कि, एक उनके फैंस काम की वजह से नहीं बल्कि इस वजह से एक्टर संग फोटो खिंचवाने के लिए बेताब रहते थे। आइए जानते हैं कि क्या हो वो किस्सा। यह भी पढ़ें: प्यार, भरोसा, धोखेबाज़ी और सस्पेंस थ्रिलर वाला फ्लेवर… जो रखेगा कुर्सी से बांधे, वीकेंड पर करें बिंज वॉच

मीम्स की वजह से लेते थे सेल्फी  (Kadak Singh Actor Pankaj Tripathi Revealed Secrets)

एक्टिंग ही नहीं अपनी सादगी से दिल जीतने वाले पंकज त्रिपाठी के चाहने वालों की लाइन बहुत लंबी है। वो जितना ऑनस्क्रीन फेमस हैं, उतने ही सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। हालांकि वो पब्लिक अपीरियंस पसंद नहीं करते, साथ ही इंटरव्यू आदि से भी दूर रहते हैं। एक बार एक्टर ने बताया कि, लोग पंकज त्रिपाठी संग उनके काम की वजह से नहीं बल्कि मीम्स की वजह से फोटो क्लिक करवाना चाहते थे।

वायरल मीम्स ने मचा दिया था तहलका

सादगी से दिलों में उतर चुके पंकज ने 'कर्ली टेल्स' में काम्या जैन संग बातचीत की। इस दौरान पंकज त्रिपाठी गोवा की गलियों में घूम रहे थे और अपने पुराने किस्सों को शेयर कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ने एक किस्सा शेयर किया जो बेहद दिलचस्प है। जी हां, उन्होंने बताया कि, एक बार उनके गांव में दो बच्चे उनके साथ सेल्फी लेना चाहते थे। लेकिन मजे की बात तो ये थी कि वो 'मिर्जापुर' में 'सुल्तान' के किरदार को नहीं बल्कि 'सुल्तान' के  'शाबाश बेटा' मीम्स के रील्स को देखकर इंप्रेस हुए थे। एक्टर तो तब पता चला कि, ये डायलॉग कितना फेमस हो गया है।

पंकज को ये बात जान हुई हैरानी

सबसे हैरानी वाली बात तो ये थी कि, जो लोग उनके मीम्स को देख पंकज के दीवाने हो गए थे। उनमें से किसी ने भी एक्टर की सीरीज या फिल्म नहीं देखी थी। एक्टर ने बताया कि, जब उन्होंने उन बच्चों के पूछा कि आपने मेरा क्या देखा है, तो बच्चे बोले कुछ भी नहीं देखा है, सिर्फ मीम्म देखा है 'शाबाश बेटा'। पंकज बोले मुझे तब लगा कि, रील्स और मीम्स की दुनिया तो बहुत बड़ी है।

पंकज त्रिपाठी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स    (Kadak Singh Actor Pankaj Tripathi Revealed Secrets)

'मिर्जापुर' स्टार की 'कड़क सिंह' ने ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर दस्तक दे दी है। इसमें पंकज त्रिपाठी ने 'कड़क सिंह' का किरदार निभाया है, जिसे भूलने की आदत है। ट्रेलर देखकर तो लग रहा है कि, ये सीरीज भी हिट साबित होने वाली है। वहीं एक्टर के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जल्द ही वो 'मैं अटल हूं', 'मेट्रो... इन दिनों', 'स्त्री 2' और 'गुलकंद टेल्स' आदि में नजर आने वाले हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.