TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Jug jugg Jeeyo Advance Booking: रिलीज से पहले फिल्म ने कमाए करोड़ों रुपये, ओपनिंग-डे पर होगा धमाका

Jug jugg Jeeyo Advance Booking: बॉलीवुड फिल्में कोरोना काल के बाद ज्यादातार फ्लॉप ही होती दिखाई दे रही हैं। यहां तक कि अक्षय कुमार जैसे एक्टर भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकामयाब रहे हैं। यशराज के बैनर तले बनी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई है। इसी वजह से […]

Jug jugg Jeeyo Advance Booking: बॉलीवुड फिल्में कोरोना काल के बाद ज्यादातार फ्लॉप ही होती दिखाई दे रही हैं। यहां तक कि अक्षय कुमार जैसे एक्टर भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकामयाब रहे हैं। यशराज के बैनर तले बनी फिल्म 'पृथ्वीराज' भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई है। इसी वजह से अब फिल्म मेकर्स के मन में भी एक अलग सा डर समा गया है। इसी बीच आपको बता दें कि कल यानि शुक्रवार को वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'जुग- जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसमें अनिल कपूर और नीतू कपूर के साथ-साथ कियारा और वरुण धवन जैसे कलाकार दिखाई देने वाले हैं। फिल्म 'जुग जुग जियो' को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म की स्टार कास्ट भी इस फिल्म का प्रोमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। और पढ़िए इस खूबसूरत जगह मलाइका के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे अर्जुन कपूर, लेडी लव संग रवाना हुए एक्टर   https://www.instagram.com/tv/Ce-jtp9gGPQ/?utm_source=ig_web_copy_link और पढ़िए गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने बर्थडे से पहले अर्जुन कपूर को भेजे बेहद महंगे गिफ्ट्स, एक्टर ने दिखाई एक झलक   इसी बीच आपको बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अब शुरू की जा चुकी है और ट्रेड रिपोर्ट्स की माने तो वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में तकरीबन 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। करण जौहर भी फिल्म की एडवांस बुकिंग का ये कलेक्शन देखने के बाद काफी खुश होंगे। क्योंकि कुछ ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो 'जुग जुग जियो' की इस तरह की एडवांस बुकिंग होने की वजह से फिल्म पहले दिन ही 10 करोड़ का आंकड़ा बड़े ही आराम से पार कर जाएगी। वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर स्टारर फिल्म 'जुग जुग जियो' एक फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें निर्देशक ने शादीशुदा जिंदगी में आने वाली परेशानियों के बारे में बात की है। 'जुग जुग जियो' में रिश्तों की उन परेशानियों को दिखाया जाएगा, जिनके बारे में हमारी पिछली जनरेशन बिल्कुल भी बात नहीं करती थी। पिछली जनरेशन इन सभी परेशानियों को नजरअंदाज कर देती थी, लेकिन इस जनरेशन को ये बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है। ऐसे में अगर बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो ये दर्शकों को काफी पसंद आया है और जिन लोगों ने स्पेशल शोज में 'जुग जुग जियो' देखी है, उन्हें यह मूवी भी काफी पसंद आई है। ऐसे में फैंस के बीच इस फिल्म को देखने का एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ गया है।   यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें   Click Here -  News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.