TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

अरशद वारसी और अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज डेट आई सामने

अरशद वारसी और अक्षय कुमार के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। 'जॉली एलएलबी 3' की रिलीज डेट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि ये फिल्म सिनेमाघरों में कब दस्तक देने वाली है।

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'जॉली एलएलबी 3' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस बार फिल्म की खास बात यह है कि अरशद वारसी और अक्षय कुमार दोनों ही फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। पहली फिल्म में अरशद वारसी लीड रोल में थे। फिल्म के दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार ने अपनी जगह बना ली थी। अब तीसरे पार्ट में दोनों की टक्कर देखने को मिलने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई है आइए जानते हैं कि सिनेमाघरों में कब दस्तक देने वाली है फिल्म?

कब रिलीज होगी 'जॉली एलएलबी 3'?

मेकर्स ने आखिरकार अरशद वारसी और अक्षय कुमार की फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल X पहले ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस खबर के सामने आते ही फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है। इस अनाउंसमेंट के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि अरशद वारसी और अक्षय कुमार की जोड़ी बड़े पर्दे पर क्या कमाल दिखाएगी।

पहले दो पार्ट्स का कैसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

'जॉली एलएलबी' साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अरशद वारसी लीड रोल में थे और इसका बजट 10 करोड़ रुपये था। जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं 'जॉली एलएलबी 2' साल 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म के इस पार्ट में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म का बजट 45 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 112 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। यह भी पढ़ें:  सुष्मिता संग रिश्ते पर क्या बोले रोहमन शॉल, अटकलों पर लगाया विराम

इस बार क्या होगा खास?

'जॉली एलएलबी' के तीसरे पार्ट में सबसे बड़ा ट्विस्ट यह है कि अरशद वारसी और अक्षय कुमार दोनों ही 'जॉली' के रूप में नजर आएंगे। उनके बीच की कोर्टरूम बैटल दर्शकों के लिए एक शानदार एक्सपीरियंस साबित हो सकता है। पहले दो पार्ट्स की तरह ही इस बार भी सौरभ शुक्ला जज के रोल में नजर आने वाले हैं। उनके दमदार डायलॉग और स्क्रीन प्रेजेंस इस फ्रेंचाइजी की खास पहचान बन चुके हैं। पहली दो फिल्मों का निर्देशन करने वाले सुभाष कपूर तीसरे पार्ट को भी डायरेक्टर कर रहे हैं। ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म भी पहले दो पार्ट्स की तरह धमाल मचाएगी। अब देखना यह होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाका करती है। यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा को आखिर क्यों आया इतना गुस्सा? Hip Hop India की जज ने अब किया रिवील  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.