Jawan Shah Rukh Khan Visit Tirupati Temple: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री करने वाली है। क्योंकि फिल्म की रिलीज को कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में ‘किंग खान’ अपनी फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से कर रहे हैं। मूवी को लेकर जहां फैंस काफी एक्साइटेड हैं, वहीं फिल्म की सफलता के लिए शाहरुख खान मंदिरों में माथा टेक रहे हैं। वे पहले वैष्णो देवी मंदिर में गए थे,अब बेटी सुहाना खान (Suhana khan) और एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) के साथ तिरुपति मंदिर में नजर आए। मंदिर में माथा टेकने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की हसीन टीचर्स, जिन पर स्टूडेंट्स भी हार बैठे दिल
मंदिर में माथा टेकने पहुंचे शाहरुख खान (Jawan Shah Rukh Khan Visit Tirupati Temple)
अपनी अपकमिंग फिल्म जवान की सफलता के लिए शाहरुख खान पहले वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे तो अब तिरुपति मंदिर में नजर आए। किंग खान के साथ उनकी लाडली बेटी सुहाना खान और फिल्म की एक्ट्रेस नयनतारा भी नजर आईं। हाल ही में तिरुपती गए शाहरुख खान का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो गाड़ी से निकलते दिखाई दे रहे हैं।
Shah Rukh Khan's visit to the mandir beautifully reflects the essence of India's secularism. In a diverse nation, his act of reverence reminds us that unity lies in respecting all faiths. 🙏🏼❤️❤️#Jawanpic.twitter.com/CvtTNTEsRC
— KNIGHT ROHIT (@SRKzMessenger) September 5, 2023
फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी
शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मूवी को साउथ के डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है, वही फिल्म के को-राइटर भी हैं। पता हो कि एटली के यह पहली हिंदी फिल्म है जिसे गौरी खान और गौरव वर्मा ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। जवान में शाहरुख खान का डबल रोल दिखाया गया है जो बेहद ही खास है। बात फिल्म की एडवांस बुकिंग की करें तो अब तक वो लगभग 40 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई है।
#WATCH | Andhra Pradesh: Actor Shah Rukh Khan arrives in Tirupati
He will visit Sri Venkateshwara Swamy temple on 5th September pic.twitter.com/MS2ceH9Sa1
— ANI (@ANI) September 4, 2023
एक्शन थ्रिलर से भरपूर है मूवी
जवान में शाहरुख खान का डबल रोल है। मूवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे देख फैंस की बेसब्री और भी ज्यादा बढ़ गई है। फिल्म में किंग खान के रोल की बात करें तो वो फिल्म में अलग-अलग किरदार निभाते नजर आएंगे। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर ये मूवी रिलीज से पहले ही कई सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म कई सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
जवान की स्टारकास्ट (Jawan Shah Rukh Khan Visit Tirupati Temple)
बताते चलें कि, साउथ के डायरेक्टर एटली द्वारा डायरेक्ट की हुई जवान में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए हैं। इसके अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा भी नजर आने वाले हैं। साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, थलपति विजय और संजय दत्त कैमियो रोल में दिखाई देंगे।