Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

सिंगल टेक में शाहरुख खान ने बोल डाले 8 पेज! जवान की इस अदा पर फिदा हो गई थी ये एक्ट्रेस

Shah Rukh Khan Jawan: 'जवान' और उसका खुमार हर किसी पर छाया हुआ है। किंग खान ने साल की अपनी दूसरी सबसे बड़ी हिट दे डाली है।

Shah Rukh Khan Jawan: शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म ‘जवान’ और उसका खुमार हर किसी पर छाया हुआ है। किंग खान ने साल की अपनी दूसरी सबसे बड़ी हिट दे डाली है। जहां एक तरफ ‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर डाला था तो वहीं किंग खान की ‘जवान’ ने महज 7 दिनों 600 करोड़ अपनी जेब में कर लिए हैं। कुल मिलाकर फिल्म का क्रेज जबरदस्त है। आए दिन इससे जुड़ी कोई न कोई अपडेट सामने आती ही रहती है। इस कड़ी मे फिल्म की ही एक एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि फिल्म में जवान ने सिंगल टेक में 8 पेज का मोनोलॉग पढ़ डाला था।

इंटरव्यू में एक्ट्रेस् का खुलासा (Shah Rukh Khan Jawan)

दरअसल फिल्म में किंग खान के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस संजीता भट्टाचार्य ने हाल ही बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में फिल्म और उससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें सबके सामने खोल कर रख दी हैं। इस दौरान ही उन्होंने बताया कि शाहरुख ने फिल्म ‘जवान’ के लिए 8 पेज का एक मोनोलॉग एक ही टेक में डिलीवर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि मेट्रो वाले सीन में जहां शाहरुख खान ने सभी को बंधक बनाकर रखा था वहां शाहरुख खान का 8 पेज का एक मोनोलॉग था।

सिंगल टेक में किया शूट

उन्होंने कहा, ‘वो पहली बार था जब मैंने सर को 8 पेज का मोनोलॉग सुनाते हुए देखा था। एक्ट्रेस बोलीं- बिल्कुल पानी की तरह, शायद ही कोई रीटेक हो। एक टेक था और दूसरा सिर्फ बदलाव के लिए होगा। इस खुलासे से एक बार फिर साबित होता है कि शाहरुख खान असल में इंडस्ट्री के किंग खान हैं जिन्होंने हार्ड वर्क और टैलेंट से इंडस्ट्री में बादशाह की पोजीशन हासिल की है।

इन स्टार्स की है टोली

7 सितंबर को रिलीज हुई मल्टी स्टारर इस फिल्म में नयनतारा, प्रियामणि, संजीता भट्टाचार्य, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर समेत कई स्टार्स की टोली नजर आई है। वहीं फिल्म में शाहरुख खान की लकी चार्म दीपिका पादुकोण ने भी कैमियो किया है। एटली डायरेक्टेड इस फिल्म की चर्चा बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक है।

Latest

Don't miss

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे...

Elvish Yadav और Abhishek Malhan के रिश्ते में आई दरार? बेबिका का Shocking खुलासा

Abhishek Malhan And Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस शो ने...

गोरी नागोरी ने Ghungroo सॉन्ग पर मटकाई ऐसी कमर, Video देख नाच उठे बूढ़े

  सपना चौधरी ने अपने डांस से देशभर को अपना दीवाना बनाया हुआ है। सपना की तरह ही उनकी हमशक्ल कहलाने वाली देसी क्वीन...

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली ने कम वक्त में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here