Shah Rukh Khan Jawan: शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म ‘जवान’ और उसका खुमार हर किसी पर छाया हुआ है। किंग खान ने साल की अपनी दूसरी सबसे बड़ी हिट दे डाली है। जहां एक तरफ ‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर डाला था तो वहीं किंग खान की ‘जवान’ ने महज 7 दिनों 600 करोड़ अपनी जेब में कर लिए हैं। कुल मिलाकर फिल्म का क्रेज जबरदस्त है। आए दिन इससे जुड़ी कोई न कोई अपडेट सामने आती ही रहती है। इस कड़ी मे फिल्म की ही एक एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि फिल्म में जवान ने सिंगल टेक में 8 पेज का मोनोलॉग पढ़ डाला था।
इंटरव्यू में एक्ट्रेस् का खुलासा (Shah Rukh Khan Jawan)
दरअसल फिल्म में किंग खान के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस संजीता भट्टाचार्य ने हाल ही बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में फिल्म और उससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें सबके सामने खोल कर रख दी हैं। इस दौरान ही उन्होंने बताया कि शाहरुख ने फिल्म ‘जवान’ के लिए 8 पेज का एक मोनोलॉग एक ही टेक में डिलीवर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि मेट्रो वाले सीन में जहां शाहरुख खान ने सभी को बंधक बनाकर रखा था वहां शाहरुख खान का 8 पेज का एक मोनोलॉग था।
सिंगल टेक में किया शूट
उन्होंने कहा, ‘वो पहली बार था जब मैंने सर को 8 पेज का मोनोलॉग सुनाते हुए देखा था। एक्ट्रेस बोलीं- बिल्कुल पानी की तरह, शायद ही कोई रीटेक हो। एक टेक था और दूसरा सिर्फ बदलाव के लिए होगा। इस खुलासे से एक बार फिर साबित होता है कि शाहरुख खान असल में इंडस्ट्री के किंग खान हैं जिन्होंने हार्ड वर्क और टैलेंट से इंडस्ट्री में बादशाह की पोजीशन हासिल की है।
इन स्टार्स की है टोली
7 सितंबर को रिलीज हुई मल्टी स्टारर इस फिल्म में नयनतारा, प्रियामणि, संजीता भट्टाचार्य, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर समेत कई स्टार्स की टोली नजर आई है। वहीं फिल्म में शाहरुख खान की लकी चार्म दीपिका पादुकोण ने भी कैमियो किया है। एटली डायरेक्टेड इस फिल्म की चर्चा बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक है।