Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

‘Jawan’ ने लूटा बॉक्स ऑफिस, क्या होगा शाहरुख खान का अगला मिशन? फिल्म मेकर एटली का बड़ा खुलासा!

Jawan Sequel Confirmed: एटली ने जवान शाहरुख खान के सीक्वल को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि फैंस की बेसब्री और भी ज्यादा बढ़ गई है।

Jawan Sequel Confirmed: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) ने 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी जो ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। एटली (Atlee) और शाहरुख खान के फैंस अब ‘विक्रम राठौड़’ (Vikram Rathore) के नए स्पिन-ऑफ के साथ मूवी की दूसरी पारी का इंतजार कर रहे हैं। ‘जवान’ में ‘विक्रम राठौड़’ के स्वैग, चार्म और स्टाइल ने देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोगों का दिल जीत लिया है।

अब सभी को इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार है जिसका हिंट फिल्म के आखिर में ही दे दिया गया था। इसी बीच एटली ने भी एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया है कि वह भी ‘विक्रम राठौड़’ के स्पिन-ऑफ के विचार पर विचार कर रहे हैं। फिल्म निर्माता ने कहा कि अगर उनके पास कोई विचार आता है तो वह शाहरुख खान के साथ ‘जवान 2’ जरूर बनाएंगे।

यह भी पढ़ें: मना करने पर भी एक्टर से कराया इंटिमेट सीन, छलका अली फजल का दर्द बोले- मुझसे कहा गया गया ‘तू लड़का है क्या दिक्कत है’

एटली ने विक्रम राठौड़ को बताया अपना ‘हीरो’  (Jawan Sequel Confirmed)

एटली ने हाल ही में पिंकविला से बातचीत की, इस दौरान फिल्म मेकर ने बताया कि वो विक्रम राठौड़ पर एक स्पिन-ऑफ बनाना पसंद करेंगे। वह उनका “हीरो” है लेकिन उनके दिमाग में अभी कोई टाइम लिमिट नहीं है। एटली ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, “मैं एक पिता का बेटा हूं और इसलिए, मुझे मजबूत पिता के किरदार लिखना पसंद है। आप इसे मेरी सभी फिल्मों में देख सकते हैं।”  शाहरुख शान की तारीफ करते हुए फिल्म निर्माता ने कहा कि वो किंग खान के फैन हैं और उनकी लगभग सभी फिल्में उन्होंने देखी हैं।

फिल्म मेकर ने की शाहरुख खान की तारीफ

अपनी फिल्म जवान के हीरो यानी शाहरुख खान की तारीफों के पुल बांधते हुए एटली ने कहा कि वो एक्टर के बड़े प्रशंसक हैं। फिल्म निर्माता को पूरी मूवी में विक्रम राठौड़ का किरदार बहुत पसंद आया। अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए एटली ने कहा-  उनकी सभी फिल्मों का क्लाइमेक्स निश्चित होता है और उन्होंने सीक्वल बनाने के बारे में कभी नहीं सोचा है।

लेकिन जवान में गुंजाइश है। उन्होंने पिंकविला से कहा, “मैंने फिल्म में एक ओपन एंडिंग रखी है, और मैं अभी या बाद में इसका सीक्वल लेकर आ सकता हूं। लेकिन निश्चित रूप से एक दिन जवान का सीक्वल लेकर आऊंगा।”

शाहरुख और विजय थलापति,को फिर से निर्देशित करेंगे एटली?  (Jawan Sequel Confirmed)

फिल्म मेकर ने आने वाले समय में उन्हें एक ऐसी स्क्रिप्ट पर काम करने की उम्मीद है जिसमें विजय थलपति (Vijay Thalapathy) और शाहरुख खान दोनों के लिए बेहतरीन किरदार हों। एटली ने कहा कि वह उन्हें एक फिल्म में एक साथ लाने की योजना बना रहे हैं।

Latest

Don't miss

Asha Parekh Birthday: शादीशुदा मर्द के प्यार में पागल थीं एक्ट्रेस, तन्हाई में काटी जिंदगी, क्यों डरते थे लोग?

Asha Parekh Birthday: 60-70 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की बात हो तो आशा पारेख (Asha Parekh) का नाम सबसे ऊपर आता है। एक...

Gadar 2 Day 51 Box Office Collection: हाफ सेंचुरी मार चुकी ‘गदर 2’ का क्रेज कायम, 51वें दिन भी ‘तारा सिंह’ ने कमाए इतने...

Gadar 2 Day 51 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल की गदर 2 ने सिनेमाघरों में हाफ सेंचुरी पूरी कर...

Hina Khan Birthday: सांवले रंग के कारण झेलना पड़ा रिजेक्शन, परिवार के खिलाफ जाकर बनी एक्ट्रेस

Hina Khan Birthday: छोटे पर्दे की बड़ी अदाकारा हिना खान (Hina Khan) का आज जन्मदिन है। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here