Jawan Box Office Collection Day 6: Jawan का जादू बरकरार, छठे दिन भी किया अच्छा कारोबार
Image Credit: Google
Jawan Box Office Collection Day 6: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बरकरार है। एक्शन और रोमांच से भरपूर इस फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जहां जवान ने सिर्फ 4 दिन में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ के पार कर लिया है वहीं अकेले भारत में ही 300 करोड़ की कमाई कर ली है। हर दिन फिल्म एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। मूवी ने 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, अब फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं। फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि फिल्म छठे दिन कितने करोड़ रुपये अपने खाते में जमा करेगी।
यह भी पढ़ें: जवान देखने थिएटर पहुंची 85 साल की दादी तो Shah Rukh Khan ने किया ये काम, जानकर खुश हो जाएंगे आप
'जवान' का छठे दिन का कलेक्शन
शाहरुख खान की जवान ने 7 सितंबर यानी अपनी ओपनिंग डे पर 75 करोड़ की कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था। अब फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं। तो इसकी छठे दिन की कमाई भी सामने आ गई है। Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 6 दिन में 28.50 करोड़ का बिजनेस किया है अब टोटल कलेक्शन 347 करोड़ का हो गया है।
[embed]
'जवान' के नाम हो चुके हैं ये रिकॉर्ड्स
पता हो कि शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बॉलीवुड फिल्म ने एक दिन में 80.01 करोड़ का कारोबार किया हो। फिल्म 5 दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। इसके अलावा जवान ने एडवांस कमाई 22 करोड़ से अधिक कर एक और रिकॉर्ड बना लिया है।
[embed]
‘जवान’ की स्टारकास्ट (Jawan Box Office Collection Day 6)
एटली (Atlee) के निर्देशन में बनी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) हैं। इसके अलावा सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का कैमियो भी नजर आने वाला है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.