Friday, December 8, 2023
-विज्ञापन-

Jawan Box Office Collection Day 27: ‘जवान’ का जलवा हुआ कम, मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा दम          

Jawan Box Office Collection Day 27: शाहरुख खान की जवान का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कम होता नजर आ रहा है। उसकी कमाई में कमी आ रही है।

Jawan Box Office Collection Day 27: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने लंबे समय के बाद सिल्वर स्क्रीन का रुख किया, और पठान में अपनी एक्टिंग के झंडे गाड़ दिए। तमिल फिल्म मेकर एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान ने डबल रोल प्ले किया है, जिसमें एक्शन का तड़का था। एक बार किंग खान ने ये साबित कर दिया कि, उन्हें यूं ही इंडस्ट्री का बादशाह कहा जाता है।  7 सितंबर को रिलीज हुई ‘जवान’ में नयनतारा (Nayanthara), विजय सेतुपति ने भी अपने काम से सभी का दिल जीत लिया। अब मूवी को रिलीज हुए 27 दिन पूरे हो चुके हैं और कलेक्शन भी सामने आ गया है।

यह भी पढ़ें: ‘फुकरे 3’ के आगे ‘चंद्रमुखी 2’ के छूटे पसीने, छठे दिन किया इतना कारोबार

‘जवान’ का  27वें का कलेक्शन (Jawan Box Office Collection Day 27)

शाहरुख खान की ‘जवान’ नयनतारा, विजय सेतुपति मल्टीस्टारर फिल्म है। जैसे ही फिल्म ने थिएटर्स पर एंट्री मारी तो फैंस का फिल्म के प्रति प्यार इस बात से जाहिर हो गया कि थिएटर के बाहर लंबी लाइन लगी है। फिल्म को रिलीज हुए 27 दिन हो गए हैं, अभी भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब फिल्म का 27वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।, Sacnilk की रिपोर्ट अनुसार, जवान ने 27वें दिन 2.50 करोड़ की कमाई की है। अब फिल्म की कुल कमाई 614.17 करोड़ रुपये हो गई है।

शाहरुख का जादू बरकरार

शाहरुख खान स्टारर जवान का बुखार लोगों के सिर चढ़ा हुआ है। हर किसी की जुंबा पर जवान का नाम चढ़ा हुआ है। लंबे गैप के बाद किंग खान ने पठान से बड़े पर्दे पर वापसी की थी, जो फैंस को खूब पसंद आई थी। अब जवान ने भी फैंस को अपना दीवाना बना लिया है। एक्शन, थ्रिल और ड्रामा से भरी इस फिल्म की स्टोरी जबरदस्त है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि हिंदी के बाद साउथ और विदेश में भी फिल्म का डंका बज रहा है।

‘जवान’ की स्टोरी 

बता दें पहले ही सीन के साथ एटली ने ‘जवान’ का माहौल सेट कर दिया है। इसमें स्पेशल फोर्सेज के ऑफिसर – विक्रम राठौर पट्टियों में बंधे हैं और तिब्बत के एक गांव में उनका इलाज चल रहा है। जब इस गांव पर फॉरेन आर्मी अटैक करती है, तो पट्टियों में बंधा विक्रम राठौर उस पूरी आर्मी को ठिकाने लगा देता है लेकिन अब उसकी याददाश्त जा चुकी है।

कहानी, 30 साल आगे बढ़ती है और मुंबई मेट्रो एक जवान, विक्रम राठौर के नाम से ही, अपनी लेडी आर्मी के साथ किडनैप कर लेता है। इसके साथ ही शुरू होता है, करप्ट सिस्टम को एड़ी पर लाकर, नाकारा और बड़े उद्योगपतियों की गोदी में बैठे नेताओं की पोल खुलने का सिलसिला।

‘जवान’ की स्टार कास्ट

एटली (Atlee) के निर्देशन में बनी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) 7 सितंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) हैं। इसके अलावा सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का कैमियो भी दिखाई दिया है।

Latest

Don't miss

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

सुष्मिता सेन के भाई ने किया Animal का रिव्यू, फिल्म को कहा-‘एक दम वाहियात’

Rajiv Sen Review Animal: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल रिलीज के वक्त से ही सुर्खियों में है। मल्टी स्टारर इस फिल्म के कई हिस्सों...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here