Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Jawan Box Office Collection Day 12: सोमवार को सुस्त दिखा ‘जवान’ का, 12वें दिन की कमाई हुई टांय-टांय फिश

Jawan Box Office Collection Day 12: जवान का असर कम होता दिख रहा है। सोमवार को फिल्म की कमाई में कोई खास उछाल नहीं आया।

Jawan Box Office Collection Day 12: ‘जवान’ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने 7 सितंबर को सिनेमाघरों पर एंट्री मारी थी। रिलीज के दिन से लेकर अब तक फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। नयनतारा (Nayanthara) विजय सेथुपति (vijay sethupathi) मल्टीस्टारर फिल्म ‘जवान’ (Jawan) एक्शन से भरपूर है जिसमें दीपिका पादुकोण का शानदार कैमियो भी है। फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं, ऐसे में जवान का कलेक्शन भी सामने आ गया है।  तो आइए एक नजर डालते हैं फिल्म की सोमवार की कमाई पर।

यह भी पढ़ें: Rekha के बंगले को क्यों कहा जाता है रहस्यलोक? अंदर से महल जैसा दिखता है ‘बसेरा’

‘जवान’ ने 12वें दिन कमाए इतने करोड़

बॉलीवुड में शाहरुख खान को यूं ही बादशाह नहीं कहा जाता। इस बात को उन्होंने एक बार फिर जवान की हिट से साबित कर दिया है। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ की कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था। अब फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘जवान’ ने रिलीज के 12वें दिन 14 करोड़ कमाई की है। अब फिल्म की टोटल कमाई 491.63 करोड़ रुपए हो गई है।

‘जवान’ की कहानी (Jawan Box Office Collection Day 12)

बता दें पहले ही सीन के साथ एटली ने ‘जवान’ का माहौल सेट कर दिया है। इसमें स्पेशल फोर्सेज के ऑफिसर – विक्रम राठौर पट्टियों में बंधे हैं और तिब्बत के एक गांव में उनका इलाज चल रहा है। जब इस गांव पर फॉरेन आर्मी अटैक करती है, तो पट्टियों में बंधा विक्रम राठौर उस पूरी आर्मी को ठिकाने लगा देता है लेकिन अब उसकी याददाश्त जा चुकी है।

कहानी, 30 साल आगे बढ़ती है और मुंबई मेट्रो एक जवान, विक्रम राठौर के नाम से ही, अपनी लेडी आर्मी के साथ किडनैप कर लेता है। इसके साथ ही शुरू होता है, करप्ट सिस्टम को एड़ी पर लाकर, नाकारा और बड़े उद्योगपतियों की गोदी में बैठे नेताओं की पोल खुलने का सिलसिला।

‘जवान’ की स्टारकास्ट (Jawan Box Office Collection Day 12)

एटली (Atlee) के निर्देशन में बनी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) हैं। इसके अलावा सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का कैमियो भी नजर आने वाला है।

Latest

Don't miss

Bhojpuri New Song: दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है ‘बिहार में होइ’ गाना, खेसारी लाल यादव ने किया धमाल

Bhojpuri New Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को ट्रेडिंग स्टार कहा जाता है क्योंकि...

Bollywood Movies Releasing In October: तेजस से लेकर मिशन रानीगंज तक, थिएटर में एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं ये स्टार्स

Bollywood Movies Releasing In October: बॉलीवुड इंडस्ट्री इस वक्त सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने में लगी हुई है। जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म...

Kiara Advani समेत ये 5 एक्ट्रेस भी OTT पर पार कर चुकी हैं बोल्डनेस की सारी लिमिट, देखें लिस्ट

Actresses Who Went Bold On OTT: वक्त बदल रहा है और अब दर्शकों का इंटरेस्ट ओटीटी की तरफ बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड फिल्मों...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here