सड़क पर भागते नजर आए Ira Khan के दूल्हे राजा Nupur Shikhare, चंद पलों में बनने वाले हैं आमिर के दामाद
Ira Khan Nupur Shikhare Wedding
Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपुर शिखरे आज कोर्ट मैरिज करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी शादी रजिस्टर कराने के बाद कपल 8 जनवरी को मराठी रीति-रिवाज ( Ira Khan Nupur Shikhare Wedding) से उदयपुर में शादी रचाने वाले हैं। इस बीच दूल्हे राजा नुपुर को सड़क पर भागते हुए स्पॉट किया गया है। जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आमिर खान के होने वाले दामाद अपनी शादी के दिन भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग है।
सड़क पर दौड़ते दिखे आमिर खान के दामादट
इस वीडियो में नुपुर शिखरे को सड़क पर दौड़ लगाते देखा जा रहा है। फिटनेस के प्रति उनका ये प्यार देख, जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स (Ira Khan Nupur Shikhare Wedding) उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,'' ये लोग अपनी शादी के दिन इतने फ्री कैसे रहते हैं।'' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ''ये बेचारा दौड़ भाग करके सबको बताना चाह रहा है कोई तो पहचान लो मैं अमित खान का होने वाला दामाद हूं और मुझे अमीर समझो अब।''
उदयपुर में लेंगे सात फेरे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उदयपुर में इरा का मंडप और सजेगा और वो नुपुर के साथ सात फेरे लेंगी। आमिर खान की लाडली की शादी (Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding) शाही अंदाज में होगी। वहीं, यह भी खबर है कि 13 जनवरी को कपल सिनेमा जगत के सितारों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेगा।
[caption id="attachment_397038" align="alignnone" ] Instagram[/caption]
यह भी पढ़ें- नुपुर शिखरे से पहले भी इरा खान की जिंदगी में थे प्यार के रंग, जानें कौन था आमिर की लाडली का पहला प्यार?
बेटी की शादी पर भावुक होंगे आमिर खान
वहीं, पिछले साल अक्टूबर में आमिर खान ने इस बात की पुष्टि की थी की इरा और नुपुर की शादी 3 जनवरी, 2024 को होगी। उन्होंने News18 को बताया कि वह अपनी बेटी की शादी में बहुत (Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding) रोएंगे। उन्होंने भावुक होकर कहा था, “मैं तो बड़ा इमोशनल होता हूं भाई, उस दिन मैं बहुत रोने वाला हूं ये तो तय है।”
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.