अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने फिल्म इक्कीस से थिएटर डेब्यू कर लिया है. इक्कीस सिनेमाघरों में 1 जनवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म की शुरुआत काफी अच्छी रही है और लोग अगस्त्य की काफी तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा यह दिग्गज दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की भी आखिरी फिल्म है, जिसने लोगों को काफी इमोशनल भी किया है. इक्कीस में अगस्त्य ने सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का रोल अदा किया है. लेकिन आज हम अगस्त्य की फैमिली वेल्थ के बारे में बात करेंगे की वह किस परिवार से आते हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है.
अगस्त्य के परिवार में है कौन-कौन
दरअसल, अगस्त्य नंदा ऐसे तो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ और जया बच्चन के नाती हैं. लेकिन उनके वह श्वेता नंदा और निखिल नंदा के बेटे भी हैं. जो कि भारत के अमीर और ताकतवर बिजनेसमैन में से एक हैं. जिनकी कुल संपत्ति 5000 करोड़ रुपये तक बताई जाती है. अगस्त्य की एक बड़ी बहन भी है, जिनका नाम नव्या नवेली नंदा है.
---विज्ञापन---
जानें बच्चन परिवार की संपत्ति
अगस्त्य के बच्चन परिवार से संबंध के बारे में बात करें तो सभी जानते हैं कि अमिताभ इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. वहीं,जया बच्चन भी एक पॉलिटिशियन हैं और साथ ही साथ एक एक्ट्रेस भी हैं. 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अमिताभ की कुल संपत्ति 1,630 करोड़ बताई जाती है और जया बच्चन भी करीब 1000 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं.इसके अलावा अभिषेक बच्चन, जो कि एक शानदार एक्टर हैं और वो 280 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. ऐश्वर्या राय, जो मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं, वह 800 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. अभिषेक और ऐश्वर्या अगस्त्य के मामा और मामी हैं.
---विज्ञापन---
श्वेता नंदा की संपत्ति
वहीं, अगस्त्य नंदा की मां की बात करें तो वह फिल्मों से दूर रहती हैं. लेकिन वह फैशन और लेखन की दुनिया में जानी जाती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह भी 160 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं. इसके अलावा उनके कई ब्रांड स्टोर भी हैं.
निखिल नंदा की संपत्ति
इसके अलावा अगस्त्य के पिता निखिल नंदा की संपत्ति पर नजर डालें तो वह जाने माने बिजनेसमैन हैं. जो कि एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड में 36.5 प्रतिशत के हिस्सेदार हैं. यह कंपनी कृषि मशीनरी और इंजीनियरिंग सेक्टर में 7000 करोड़ से ऊपर का कारोबार करती है. निखिल नंदा की निजी नेटवर्थ ऐसे तो 60 करोड़ बताई जाती है और उनकी सालाना सैलरी 13 करोड़ बताई गई है.
इक्कीस के लिए निखिल ने ली इतनी फीस
देखा जाए अगस्त्य न सिर्फ बॉलीवुड के राइजिंग स्टार हैं. बल्कि वह 5000 करोड़ संपत्ति के वारिस भी हैं. एक्टिंग के अलावा वह एक स्ट्रॉग बैकग्राउंड से आते हैं. वहीं, वह अभी तक दो ही फिल्मों में नजर आए हैं. इक्कीस से पहले वह जोया अख्तर की मूवी आर्चीज में दिखे थे. बता दें कि इक्कीस के लिए 70 लाख रुपये फीस ली है.
यह भी पढ़ें- Men In Black के विल स्मिथ पर लगा यौन शोषण का आरोप, दर्ज हुआ केस