Celebrities wish janmashtami to fans: देश भर में आज कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाने का त्योहार है और इस दिन दुनियाभर के कृष्ण मंदिरों की रौनक देखने लायक होती है। बॉलीवुड सितारें भी हर त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं और जन्माष्टमी के इस खास दिन पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने फैंस को त्योहार की शुभकामना दी है।
यह भी पढ़ें: Kushi Box Office Collection Day 6: छठे दिन ही सामंथा और विजय की ‘कुशी’ का निकला दम, अब तक की सिर्फ इतनी कमाई
हेमा मालिनी (Bollywood celebs wish Janmashtami 2023)
कृष्ण नगरी मथुरा की सासंद और बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल यानी हेमा मालिनी ने भी इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने घर के मंदिर से कान्हा संग राधा रानी की प्यारी सी फोटो शेयर कर लिखा, “जन्माष्टमी की मेरी सजावट की एक संक्षिप्त झलक, जिसे मैं हर साल इंडीविजुअल करना पसंद करती हूं! मैं राधारानी और कृष्ण के लिए नए कपड़े सिलती हूं और उन्हें सजाने में मुझे मजा आता है। ये मेरे घर में मेरी अपनी पर्सनल पूजा है। सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।”
अमिताभ बच्चन
T 4760 – जन्माष्टमी की अनेक अनेक शुभकामनाएँ 🚩🚩🚩 pic.twitter.com/nCJZAYBAuD
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 6, 2023
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर फैंस को जनमाष्टमी की बधाई दी है। शहंशाह एक्टर ने एक्स अकाउंट पर कान्हा की फोटो शेयर कर लिखा, “जन्माष्टमी की अनेक-अनेक शुभकामनाएं।”
कंगना रनौत (Bollywood celebs wish Janmashtami 2023)
बॉलीवुड की पंगा क्वीन ने भी अपनी द्वारका यात्रा की एक पुरानी तस्वीर शेयर फैंस को कृष्णजनोमत्सव की बधाई दी है। कंगना रनौत ने लिखा, “जन्माष्टमी के अवसर पर द्वारका की अपनी यात्रा पर लौटते हुए, माई लॉर्ड कृष्ण को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
ऋतिक रोशन
May the love, compassion and tenderness of Shree Krishna enlighten our lives. Happy Krishna Janmashtami, beautiful people ♥️
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 7, 2023
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने भी खास अंदाज में सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है। एक्टर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “श्री कृष्ण का प्यार, करुणा और कोमलता हमारे जीवन को रोशन करे। कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं ब्यूटिफुल लोग।”
अनुपम खेर (Bollywood celebs wish Janmashtami 2023)
अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाने वाले अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर कृष्णा का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “आप सभी को जन्माष्टमीकी हार्दिक शुभकामनाएँ! जय श्री कृष्ण।जय सनातन धर्म!