Hrithik Roshan: रेड सी फेस्टिवल में दिल खोलकर झूमे ऋतिक रोशन, जैकी चेन संग भी मचाया धमाल
Hrithik Roshan: रेड सी फेस्टिवल में दिल खोलकर झूमे ऋतिक रोशन, जैकी चेन संग भी मचाया धमाल
Hrithik Roshan Dance Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का औरा ही अलग है। एक्टर 48 की उम्र में भी अपनी एक्टिंग और डांस मूव्स से फैंस का दिल जीतते नजर आते हैं। इसी कड़ी में ऋतिक ने रेड सी फेस्टिवल में दिल खोलकर डांस किया है। वहीं एक्टर को चीनी सुपरस्टार जैकी चैन (Jackie Chan) संग भी धमाल मचाते देखा गया है।
Hrithik Roshan ने किया शानदार डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ऋतिक रोशन, मीडिया और फैंस से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्हें ‘कहो ना प्यार है’ के गाने ‘एक पल का जीना’ पर डांस करते देखा जा रहा है। एक्टर का ये वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट जगत में छा गया है और लोग इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। बताते चलें कि साल 2000 में आई फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में ऋतिक के अपोजिट एक्ट्रेस अमीषा पटेल थीं।
और पढ़िए –Preity Zinta Video: भारत लौटते ही सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची प्रीति जिंटा, अंदाज पर फिदा फैंस
यूजर्स ने की एक्टर की तारीफ
ऋतिक रोशन को दिल खोलकर डांस (Hrithik Roshan Dance Video) करता देख फैंस भी खुश हो उठे हैं, और क्लिप पर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा है,'@hrithikroshan रातोंरात सुपरस्टार, ग्रीक गॉड, परफेक्शनिस्ट, बेहतरीन डांसर में से एक, ड्रीम फिजिक!' दूसरे ने लिखा है, ‘अद्भुत।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर वाला इमोजी बनाते नजर आए हैं।
और पढ़िए –Aamir Khan Photos: आमिर खान ने की कलश पूजा, किरण राव संग आरती करते दिखे एक्टर
Jackie Chan संग बिखेरा जलवा
रेड सी फेस्टिवल में ऋतिक रोशन ने चीनी सुपरस्टार जैकी चैन से भी मुलाकात की और साथ में कैमरे के लिए पोज दिए। फैन के जरिए ट्विटर पर साझा की गई फोटो में जैकी चैन, ऋतिक रोशन के बगल में खड़े नजर आ रहे हैं और दोनों को कैमरों के लिए मुस्कुराते देखा जा रहा है। इस दौरान ऋतिक ने एक हाथ से जैकी चैन को पकड़ा और मुक्का भी मारा। जहां इवेंट में ऋतिक रोशन ने व्हाइट शर्ट और मैचिंग जैकेट में स्वैग बिखेरा तो वहीं जैकी चैन ग्रे कलर के आउटफिट में चश्मा लगाए बेहद डैपर लगे।
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.