Honey Singh Controversy: बॉलीवुड के फेमस रैपर और सिंगर हनी सिंह एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. दरअसल, हनी सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसको लेकर उनके फैंस भी काफी नाराज हैं और खुलकर उनकी आलोचना कर रहे हैं. इस वीडियो में हनी सिंह ने दिल्ली की सर्दी को लेकर एक बहुत ही भद्दा कमेंट किया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस स्टार्ट हो गई है. जहां हनी सिंह को अपने ही फैंस से काफी कुछ बुरा-भला सुनना पड़ रहा है. चलिए, ये पूरा मामला समझाते हैं.
'इतनी सर्दी है तो कार में…'
हनी सिंह का वायरल होने वाला वीडियो दिल्ली के एक लाइव कॉन्सर्ट का है. इस वीडियो में रैपर हनी सिंह स्टेज पर फैंस से बात करते हुए दिल्ली की सर्दी पर बहुत ही भद्दा कमेंट करते हैं. हनी सिंह ने कहा, 'दिल्ली में इतनी सर्दी है तो कार में ये काम करना अच्छा लगता है.' जैसे ही ये क्लिप सोशल मीडिया पर आई, देखते ही देखते पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गई. ये वीडियो इतनी आपत्तिजनक है कि हम इसे दिखा भी नहीं सकते.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘अभी भी यकीन नहीं हो रहा…’, बहन नुपुर सैनन की विदाई पर भावुक हुईं कृति सैनन, बोलीं- मेरा दिल भर आया
---विज्ञापन---
फैंस को बुरी लगी सिंगर की ये घटिया बात
वीडियो में जब हनी सिंह ने ये घटिया कमेंट किया, कॉन्सर्ट में मौजूद लोग इस पर ठहाके लगाकर हंसते हुए दिखाई दिए. इसके साथ ही इन लोगों ने हनी सिंह के लिए हूटिंग भी की. लेकिन, जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आई, ऑनलाइन लोगों का रिएक्शन इसको लेकर बिल्कुल अलग ही दिखाई दिया. असल में लोगों को हनी सिंह का ये कमेंट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
'बुड्ढे सठियाते जा रहे हैं…'
हनी सिंह के इस वायरल वीडियो की सोशल मीडिया पर लोग काफी आलोचना कर रहे हैं. जहां कुछ इसे 'स्टेज एटीकेट' के खिलाफ बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे नशे का असर बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'युवाओं पर ऐसे बयानों का गलत असर पड़ता है और आर्टिस्ट को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बुड्ढे सठियाते जा रहे हैं.'