Honey Singh: दिल्ली कॉन्सर्ट में विवादित बयान के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हनी सिंह ने अब माफी मांग ली है. सिंगर ने कॉन्सर्ट में एक अश्लील टिप्पणी की थी. जहां सोशल पर लोगों ने इस पर नाराजगी जताई और हनी सिंह को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था. हालांकि इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर माफी मांगी है. वहीं इसी बीच सिंगर का एक पुराना किस्सा भी सामने आया है, जब वो एक शैतानी चर्च में पहुंचे थे. उनका ये किस्सा काफी पुराना है, लेकिन उनका वहां का अनुभव काफी अलग था, जिसे उन्होंने खुद शेयर किया था.
शैतानी चर्च में पहुंचे थे हनी सिंह
हनी सिंह ने अपने एक पुराने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि शैतानी चर्च में गए थे. उन्होंने कहा था कि वह इंग्लैंड में शूट कर रहे थे और एक लड़की ने उनसे आकर खाने के लिए पूछा. जहां हनी सिंह ने खाने के लिए हां कर दी थी. इसके बाद हनी सिंह एक रेस्टोरेंट में पहुंचे थे. सिंगर ने इस दौरान यह भी बताया था कि उन्हें बैंकॉक के एक पाकिस्तानी रेस्टोरेट 'अलसिन्हा' का पुदीना चिकन खाना बहुत पसंद है और वह 2007 से वहां खा रहे हैं. हालांकि जब वो उस लड़की के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाना गए तो वहां उन्हें उसी तरह का पुदीना चिकन सर्व किया गया, जैसा वह खाते थे. चौंकाने वाली बात ये थी कि उन्होंने कोई ऑर्डर भी नहीं किया था. इसके बाद उन्हें लगा कि उस लड़की को उनके बारे में सब पता है. इसलिए उसने उनकी पसंद का खाना मंगवाया है. वहीं इसके बाद लड़की ने उन्हें शैतानी चर्च चलने के लिए कहा. हनी सिंह भी चर्च देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे. हनी सिंह ये 2013 का किस्सा सुना रहे थे.
---विज्ञापन---
भगवान को मानना कर दिया था बंद
हनी सिंह ने बताया कि उन्होंने साल 2012 से भगवान को मानना बंद कर दिया था और वह शैतानी हरकतें करते थे. वह शराब पीते थे नशा करते थे. जब वो शैतानी चर्च पहुंचे तो वो वहां जाकर बच्चों की तरह कुर्सियों पर बैठ गए थे. उन्होंने कुर्सी पर बैठकर चर्च में फोटो भी क्लिक करवाई थी, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था. लेकिन उस तस्वीर को उन्होंने बाद में हटा दिया था.
---विज्ञापन---
नेगेटिव एनर्जी होती थी महसूस
सिंगर ने बताया था कि उस लड़की ने इस दौरान उनसे पूछा था कि वह अपनी लाइफ में क्या करना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि जो मैं करना चाहता हूं करूंगा. उन्होंने यह भी बताया कि आप शैतानी चर्च पर कुछ न कुछ महसूस करते हैं. साथ ही वहां उन्हें लड़की की बातें भी काफी अजीब लगीं. इसी के चलते उन्होंने उसके साथ किसी भी तरह के काम से साफ मना कर दिया था. सिंगर ने बताया था कि शैतानी चर्च में उन्होंने काफी निगेटिव एनर्जी महसूस की थी. साथ ही वहां रिफ्लेक्शन भी महसूस हुआ था.
मौत का किया था सामना
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह भी साझा किया था कि लोगों का मानना है कि वेस्टर्न कल्चर फॉलो करता है और डबल मीनिंग गाने बनाता है. इसके चलते लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं. वहीं उनका यह भी कहना था कि एक वक्त ऐसा भी आया था, जब वह काफी ज्यादा बीमार हो गए थे और उन्होंने मौत का सामना किया था. सिंगर ने इस दौरान बताया था कि उनकी मां ने उन्हें बचाया था.
हनी सिंह ने दिल्ली कॉन्सर्ट के लिए मांगी माफी
सिंगर ने दिल्ली कॉन्सर्ट को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए माफी मांगी है. उन्होंने कहा, "मैंने सोचा कि मैं ओटीटी की भाषा में जिस तरह की ओटीटी और फिल्में जेन-जी देख रहा है, उस भाषा में बात करूंगा तो उनका ज्यादा समझ में आएगा. लेकिन वो भाषा कई लोगों को बहुत बुरी लगी. मैं आप सभी से माफी मांगता हूं जिनको मेरी वो भाषा बुरी लगी. मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई मकसद नहीं था और इंसान गलतियों का एक पुतला है तो मैं कोशिश करूंगा कि ऐसी गलती दोबारा ना हो और मैं अपनी जुबान पर काबू रखूंगा जब मैं कोई बात बोलूंगा."