Hema Malini On Dharmendra Film Ikkis: हेमा मालानी आज भी धर्मेंद्र की यादों में इस कदर डूबी हुई हैं कि उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' देखने की हिम्मत अब तक नहीं जुटा पाई हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह धर्मेंद्र की इस फिल्म को आखरी किस वक्त देखने का मन बनाएंगी. इसके साथ ही हेमा मालानी ने एक बार फिर धर्मेंद्र की पहली फैमिली के साथ अपने रिश्तो को लेकर भी खुलकर बात की है. हाल ही में हेमा मालानी ने एक इंटरव्यू में अपने दिवंगत पति धर्मेंद्र को याद करते हुए दिल को छू लेने वाली बातें साझा की. उन्होंने धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म को लेकर भी बातचीत की. एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म 'इक्कीस’' देखी है, तो इस सवाल पर हेमा मालानी का जवाब बेहद भावुक कर देने वाला था.
हेमा मालिनी ने क्यों नहीं देखी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म?
हेमा मालानी ने बताया कि जिस वक्त धर्मेंद्र की आखरी फिल्म रिलीज हुई थी, वह काम के सिलसिले में मथुरा में थी. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस भावुक हो गई और कहा कि वह अभी इस फिल्म को देखने की हालत में नहीं है. हेमा ने कहा, ''मै उनकी ये फिल्म अभी नहीं देख सकती, यह मेरे लिए बेहद इमोशनल होगा. मेरी बेटियां भी यही महसूस करती हैं. शायद वक्त के साथ, जब दर्द थोड़ा कम होगा, तब मैं इसे देख पाऊंगी.'' इसके साथ ही हेमा मालानी ने परिवार में कथित दरार को लेकर चल रही खबरों पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी. धर्मेंद्र के लिए आयोजित दो अलग-अलग प्राथना संभाओ को लेकर उठे सवालों पर उन्होंने खुलकर बात की. दरअसर, एक प्राथना सभा सनी देओल ने होस्ट की थी, जबकि दूसरी का आयोजन खुद हेमा मालानी ने किया था, जिसके बाद पारिवारिक मतभेद की अटकलें तेज हो गईं थी.
---विज्ञापन---
पारिवारिक दरार की खबरों पर हेमा मालिनी ने तोड़ी चुप्पी
धर्मेंद्र की पहली फैमिली के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए हेमा मालानी ने साफ कहा कि उनके बीच कभी कोई कड़वाहट नहीं रही. एक्ट्रेस ने बताया, ''हमारा रिश्ता हमेशा अच्छा और प्यारा रहा है और आज भी वैसा ही है. मुझे समझ नहीं आता कि लोग क्यों मान लेते है कि हमारे बीच कुछ गलत है. लोगो को बस गॉसिप करना पसंद है'' हेमा ने आगे कहा कि वह ऐसी अपवाहो पर सफाई देना जरुरी नहीं समझती. उन्होंने कहा, "यह मेरी निजी जिंदगी है. हम सभी खुश है और एक-दूसरे के बेहद करीब है. लोग दुसरो के दुःख का फायदा उठाकर कहानियां बनाते है, जो बेहद दुखद है. इसी वजह से में ऐसी अटकलो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देती.''
---विज्ञापन---
गौरतलब है कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को मुंबई स्थित उनके आवास पर हुआ था. वह 89 वर्ष के थे और लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. इससे पहले उन्हें इलाज के लिए मुंबई के ब्रिच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से डिस्चार्ज होने के बाद वह मेडिकल सपोर्ट के साथ घर पर ही रह रहे थे. धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया गया था.