Heart Of Stone Teaser: आलिया भट्ट की ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का टीजर आउट, दिखा दमदार एक्शन
Alia Bhatt
Heart Of Stone Teaser: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हॉलीवुड में धमाकेदार कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आलिया भट्ट काफी दिनों से 'हार्ट ऑफ स्टोन' (Heart Of Stone) को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट को देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं और अब इस फिल्म का टीजर जारी हो गया है जिसमें आलिया भट्ट का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है।
आलिया भट्ट की झलक
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीजर जारी किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक बाइक तेजी से आ रही हैं। इसके बाद गैल गैडोट का फर्स्ट लुक सामने आता है और फिर आलिया भट्ट के लुक को रिवील किया जाता है। वीडियो में सभी सितारे एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा कि, 'हार्ट ऑफ स्टोन' और 'कीया' का फर्स्ट लुक।
यहाँ पढ़िए – Navratri With Brahmastra: नवरात्रि पर फैंस को तोहफा, सिर्फ इतने रुपये में खरीदे फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की टिकट
मां सोनी राजदान ने बेटी पर लुटाया प्यार
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पोस्ट को अब तक लाखों लाइक्स मिल गए और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ सितारे भी जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनपर प्यार लुटा रहे हैं। वहीं अर्जुन कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'तुमपर गर्व है।' इसी के साथ आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी कमेंट किया और लिखा, 'शानदार! ये बहुत एक्साइटिंग लग रहा है।'
यहाँ पढ़िए – Madhuri Dixit Interview: क्या है ‘मजा मा’ और माधुरी दीक्षित के लिए कितनी अहमियत रखती है ये फिल्म? जानें
आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी में शूट किए सीन्स
आलिया भट्ट की 'हार्ट ऑफ स्टोन' के बारे में बात करें तो इस फिल्म को टॉप हार्पर ने डायरेक्ट किया जिसमें आलिया भट्ट के साथ-साथ गैल गैडोट (Gal Gadot) सोफी ओकेनेडो, पॉल रेडी अहम रोल में नजर आएंगी। कहा जाता है कि आलिया भट्ट ने कई सीन प्रेग्नेंसी के दौरान शूट किए है जिसकी तस्वीरें भी वायरल हुई थी। वहीं ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 2023 में रिलीज होगी जिसे देखने के लिए फैंस एक्साइटेड है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड सेजुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभीdownload करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.