भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और कंपोजर ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसके बाद से वह विवादों में घिरे हुए हैं. उनके इस बयान से इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने असहमति जताई है. रहमान ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा था कि छावा फिल्म लोगों को बांटने वाली मूवी है. उनके इस बयान के बाद कंगना रनौत, जावेद अख्तर, शान ने अपना रिएक्शन दिया था. वहीं, अब हैप्पी पटेल फिल्म के एक्टर और कॉमेडियन वीर दास ने भी रिएक्शन दिया है.
एआर रहमान के विवादित बयान पर बोले वीर दास
दरअसल, स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास ने एआर रहमान के बयान पर असहमति जताई है और उन्होंने कहा, "मैं पिछले 15 सालों से बॉलीवुड से जुड़े हुआ हूं और कॉमेडी शो कर रहा हूं. लेकिन मेरे साथ कभी धार्मिक आधार पर कोई भेदभाव नहीं हुआ है. हालांकि एक्टर का यह बयान सीधे तौर पर एआर के आरोपों पर नहीं था. सीधे तौर पर एआर को लेकर वीर ने कहा कि वह अभी छोटे हैं और उनसे काफी जूनियर हैं, इसलिए इस मामले में सीधे तौर पर उनका कोई भी बयान सही नहीं है.
---विज्ञापन---
कंगना रनौत ने दिया एआर रहमान के बयान पर रिएक्शन
इस विवाद पर अभी तक तमाम सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया है. इस लिस्ट में कंगना रनौत का नाम भी शामिल है. कंगना रनौत ने इस पूरे मामले में कहा, "आर रहमान जी, फिल्म इंडस्ट्री में मुझे बहुत भेदभाव और पक्षपात झेलना पड़ता है क्योंकि मैं भगवा पार्टी का समर्थन करती हूं. लेकिन फिर भी मुझे कहना पड़ेगा कि मैंने आपसे ज्यादा नफरत करने वाला और भेदभाव करने वाला कोई इंसान नहीं देखा. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘मैं आपको अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी सुनाना चाहती थी. लेकिन आपने कहानी सुनना तो दूर मुझसे मिलना भी जरूरी नहीं समझा.
---विज्ञापन---
हैप्पी पटेल ने तीन दिनों में किया इतना कलेक्शन
बता दें कि हाल ही में वीर दास अपनी फिल्म हैप्पी पटेल को प्रमोट करते नजर आए और इस दौरान उन्होंने आमिर खान की भी खूब तारीफ की. वहीं, हैप्पी पटेल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में वीर दास के अलावा, मिथिला पालकर और मोना सिंह भी नजर आई हैं. फिल्म में आमिर खान ने भी एक छोटा सा कैमियो रोल किया है. मूवी ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 2.78 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
यह भी पढ़ें- धर्म के नाम पर ये क्या बोल गए AR Rahman, बॉलीवुड से लेकर राजनीति के गलियारे में मचा कोहराम