मुंबई। बॉलीवुड के उभरते स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 29 अप्रैल 1993 को उत्तर प्रदेश के बलिया में हुआ था। इसी सिलसिले में फैंस उनको विश करने के लिए सोशल मीडिया पर ढेर सारी शुभकामनाएं भेज रहे हैं। फिल्म गली बॉय के जरिए लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ने वाले अभिनेता को दर्शकों का बेइंतहा प्यार मिला है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म गली बॉय के किरदार रैपर एमसी शेर के जरिए अभिनेता ने एक्टिंग की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है।
और पढ़िए – मां दुलारी से मिलने अचानक घर पहुंचे अनुपम खेर, देखें वीडियो
आगे बता दें कि जब सिद्धार्थ पांच साल के थे, तो वो मुंबई आ गए थे। उनके पिता एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं। उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में पढ़ाई की। शुरू से सिद्धार्थ एक्टर नहीं बल्कि सीए बनना चाहते थे, लेकिन एक्टर अपने शौक के लिए मंच पर एक्टिंग भी करते थे। सीए आर्टिकलशिप के दौरान उनका मन नहीं लगा और उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया। साल 2013 में उन्होंने फ्रेश फेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और उसे जीता। एक्टर बनने के लिये वो पढ़ाई छोड़ कर ऑडिशन देने लगे। सिद्धांत ने एक-दो साल नहीं, बल्कि पांच सालों तक ऑडिशन दिये। तभी जाकर सिद्धांत चतुर्वेदी ने साल 2016 में वेब सीरीज ‘लाइफ सही है’ और ‘इनसाइड एज’ से अपने करियर की शुरूआत की।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
क्लिक करे – News 24 APP अभी download करें