Guess Who: बॉलीवुड सितारों की प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ फैंस को काफी फैशनेट करती है। फैंस अपने फेवरेट स्टार की हर एक एक्टिविटी पर नजरें गड़ाए रखते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर आए दिन किसी ना किसी स्टार की बचपन की तस्वीर वायरल होती है, जिसे फैंस भी बेताबी के साथ पहचानने की पूरी कोशिश करते हैं। इसी कड़ी में एक बॉलीवुड हसीना की बचपन की फोटो इंटरनेट जगत में छाई हुई है। पिक्चर में दिखने वाली ये छोटी सी बच्ची 90 के दशक की सुपरस्टार रही है।
Raveena Tandon की है वायरल तस्वीर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो में ये बच्ची अपने पिता की गोद में नजर आ रही है। इसके आगे से टूटे दांत और बड़ी आंखें फैंस को असमंजस में डाल रही है कि आखिर ये बॉलीवुड की कौन सी हसीना हो सकती है। अगर आप भी अबतक इस हसीना को नहीं पहचान पाए हैं, तो हम आपको बता दें कि ये क्यूटी कोई और नहीं बल्कि 90’s की सुपरस्टार एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) हैं। रवीना अपने समय के सभी सुपरस्टार्स संग काम कर चुकी हैं।
और पढ़िए –Ananya Panday OTT Debut: ओटीटी पर डेब्यू के लिए तैयार लाइगर गर्ल, इस वेब सीरीज में आएंगी नजर
Raveena Tandon ने खुद साझा की थी पिक्चर
‘मस्त मस्त’ गर्ल रवीना टंडन ने हाल ही में अपने पिता को याद कर कुछ अनसीन तस्वीरें साझा की थीं। ये फोटो भी उन्हीं तस्वीरों की सीरीज का एक हिस्सा है। अपने पिता के साथ स्पेशल तस्वीरें साझा करते हुए रवीना ने कैप्शन में लिखा था,’आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे। मैं हमेशा आप की तरह रहूंगी। मैं कभी जाने नहीं दूंगी। लव यू पापा।’
और पढ़िए –Gadar 2 Sunny Deol Look: सनी देओल ने फिर उठाया चक्का, मच गया हंगामा
Raveena Tandon का वर्कफ्रंट
रवीना टंडन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, उन्होंने साल 1994 में दो बेटियों को गोद लिया था। वहीं साल 2004 में एक्ट्रेस ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी रचाई। शादी के बाद रवीना के और दो बच्चे हुए। इस तरह एक्ट्रेस अभी चार बच्चों की मां हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने बच्चों संग तस्वीरें साझा कर फैंस को विजुअल ट्रीट देती नजर आती हैं। हाल ही में रवीना को ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ 2’ में देखा गया था।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें