Govinda Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इस समय अपनी तबीयत को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, बुधवार को खबर आई कि मंगलवार देर रात गोविंदा अचानक अपने घर में बेहोश होकर गिर गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत जुहू उपनगर के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब एक्टर की टीम की तरफ से गोविंदा की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया गया है. टीम ने बताया कि गोविंदा को थोड़ा चक्कर आया और फिर सिर भारी हो गया था. इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
डॉक्टर ने दी ये सलाह
गोविंदा की तबियत के बारे में बताते हुए उनकी टीम ने कहा, 'उन्हें थोड़ा चक्कर आया और फिर सिर भारी हो गया. इसलिए उन्हें न्यूरोलॉजिस्ट टेस्ट करवाने के लिए अस्पताल भर्ती करवा लिया. उनकी जांच की जा रही है, डॉक्टर अभी नहीं आए हैं, लेकिन उन्हें अभी काफी बेहतर महसूस हो रहा हैं. फिलहाल, वो अभी आराम कर रहे हैं और चिंता की कोई बात नहीं है. हम बस यह जानना चाहते थे कि उन्हें ये चक्कर क्यों आया. न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी थी. इस समय उनकी बेटी टीना अस्पताल में उनके साथ ही है.
डॉक्टरों की निगरानी में गोविंदा
इसी गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि एक्टर फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उन्हें होश आ गया है. डॉक्टर दोपहर 12 बजे के आसपास गोविंदा की कंडीशन का रिव्यू करेंगे, जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा. उनके मेडिकल टेस्ट अभी भी किए जा रहे हैं. टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उन्हें क्या हुआ है.
यह भी पढ़ें: एक्टर गोविंदा अस्पताल में भर्ती, दोस्त ने बताया अचानक घर पर बेहोश होकर गिरे
धर्मेंद्र से मिलने गए थे गोविंदा
बता दें कि, हाल ही में गोविंदा को मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल के बाहर देखा गया था, जब वो बीमार एक्टर धर्मेंद्र से मिलने के लिए गए थे. इसके अवाला गोविंदा इन दिनों अपनी पत्नी सुनीता आहूजा की वजह से भी चर्चाओ में बने हुए हैं.