OMG 2 के इस स्टार को है फिल्म पर कैंची चलने का अफसोस, बोले- ‘मेरा पूरा किरदार बिगड़ गया’
Image Credit: Google
Govind Namdev On OMG 2: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओएमजी 2 ने सिल्वर स्क्रीन पर अच्छी खासी कमाई की है और अभी भी इसके आकंड़े में दिन पर दिन बढ़ोत्तरी हो ही रही है। मल्टी स्टारर इस फिल्म में सेक्स एजुकेशन के बारे में बताया गया है। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म को फैंस से भर-भर के प्यार में मिल रहा है। इस बीच फिल्म के एक्टर गोविंद नामदेव ने फिल्म पर चली कैंची पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एक्टर ने तोड़ी चुप्पी (Govind Namdev On OMG 2)
11 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ दो दमदार फिल्में रिलीज हुईं जिसमें एक सनी देओल की गदर 2 और दूसरी अक्षय कुमार की ओएमजी 2 है। एक तरफ जहां गदर 2 ने बंपर कमाई कर कई रिकॉर्ड बनाए तो वहीं अक्षय कुमार की ओएमजी 2 भी 140 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म क्रिटिक्स के साथ ही साथ फैंस को भी फिल्म की स्टोरी बेहद ही पंसद आई है। इन सबके बीच फिल्म एक्टर गोविंद नामदेव ने फिल्म को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस बात पर काफी अफसोस जताया है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में उनके कई सीन समेत कई डायलॉग पर कैंची चलाई है।
मेरा पूरा किरदार बिगड़ गया- गोविंद नामदेव
एक्टर का कहना है कि फिल्म में सीन्स कम होने की वजह से उनका कैरेक्टर उतना उभर कर नहीं आ पाया है। 'खूब कैचियां चली हैं। गोविंद नामदेव बोले- हमें बस यही डर था कि फिल्म के साथ कुछ गलत ना हो जाए। ऐसा कर के बहुत सारे डायलॉग्स, कई सारे सीन्स, सब कटते चले गए।' इसके साथ ही एक्टर ने कहा कि 'वैसे तो मेरा पूरा किरदार ही बिगड़ गया। हांलाकि मुझे अब इस बात का दुख नहीं हैं क्योंकि ऑडियंस को फिल्म पसंद आई। मुझे जितना मिला, मैं उससे अब संतुष्ट हूं।
150 करोड़ के करीब फिल्म का कलेक्शन
बता दें कि मल्टी स्टारर इस फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और गोविंद नामदेव भी लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ। सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म पर खूब कैंची चलाने के साथ फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया जिससे मेकर्स को काफी नुकसान हुआ है। इसके बावजूद फिल्म 150 करोड़ की कमाई करने के बेहद करीब है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.