TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

GoodLuck Jerry का पहला गाना Mor Mor हुआ रिलीज, देखें

मुंबई: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुडलक जेरी’ (GoodLuck Jerry) को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शको से अभी भी ढेर सारा प्यार मिल रहा है। अब ‘गुड लक जेरी’ का पहला गाना ‘मोर-मोर’ रिलीज हो गया है। जान्हवी ने रविवार को […]

मुंबई: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुडलक जेरी' (GoodLuck Jerry) को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शको से अभी भी ढेर सारा प्यार मिल रहा है। अब 'गुड लक जेरी' का पहला गाना 'मोर-मोर' रिलीज हो गया है। जान्हवी ने रविवार को एक पोस्टर के माध्यम से इस गाने के रिलीज़ की घोषणा की थी कि 'गुड लक जेरी' एल्बम के पहले ट्रैक का नाम 'मोर मोर' है। जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गाने का पोस्टर शेयर किया, उसमें उन्हें पीले-काले रंग की सलवार-कमीज पहने हुए दिल खोलकर हंसते हुए देखा जा सकता है। जान्हवी ने पोस्टर को कैप्शन दिया, "गाना कल आ रहा जया के जीवन में प्रवेश करने के लिए तैयार हो जाओ। #MorMor गाना कल। #GoodLuckJerry स्ट्रीमिंग 29 जुलाई से @disneyplushotstar पर।"   वहीं अब पूरा गाना यूट्यूब जारी कर दिया गया है, जिसमें जान्हवी कपूर अपने बिहारी अवतार से फैंस को इंप्रेस करती देखी जा सकती हैं। जी म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए इस गाने को कुछ ही मिनटों में 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। MorMor गाने में Deedar Kaur, Gurlej Akhtar, Vivek Hariharan & Parag Chhabra ने अपनी आवाज दी है। लिरिक्स राज शेखर ने लिखे हैं और म्यूजिक पराग छाबरा ने दिया है। ब्लैक कॉमेडी जॉनर की फिल्म 'गुड लक जेरी' 29 जुलाई, 2022 को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।   यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें   Click Here –  News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.