मुंबई। बॉलीवुड की दबंग गर्ल यानी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक गुड न्यूज शेयर की हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर कोई एक्ट्रेस को मुबारकबाद दे रहा है। इस बधाई के पीछे सोनाक्षी सिन्हा की सगाई है। जी हां एक्ट्रेस ने सगाई कर ली है।
सोनाक्षी के अचानक सगाई करने की खबर ने फैंस को हैरान तो किया है, लेकिन ये खबर सुनकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तीन अलग-अलग फोटोज शेयर करके अपनी इंगेजमेंट की खबर साझा की है। एक फोटो में दबंग गर्ल सोनाक्षी (Sonakshi) अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।
और पढ़िए – संजय दत्त के सिनेमा में 41 साल पूरे, एक्टर ने इस अंदाज में किया फैंस का शुक्रिया
सोनाक्षी के लविंग फिऑन्से उनका हाथ थामे दिख रहे हैं। हालांकि सोनाक्षी के लविंग पार्टनर कौन है, ये सामने नहीं आया है, क्योंकि एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें उन्होंने अपने पार्टनर का चेहरा छुपाया है।सोनाक्षी दूसरी फोटो में अपने डार्लिंग पार्टनर के कंधे पर प्यार से हाथ रखकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
वहीं, तीसरी तस्वीर में सोनाक्षी अपने पार्टनर का हाथ थामे हुए मुस्कुरा रही हैं। सोनाक्षी ने सभी फोटोज एक ही कैप्शन के साथ शेयर किए हैं. एक्ट्रेस ने लिखा- मेरे लिए ये बड़ा दिन है। मेरे सबसे बड़े सपनों में से एक सपना सच होने जा रहा है और इसे आपके साथ शेयर करने का मैं इंतजार नहीं कर सकती है।
सोनाक्षी की इन तस्वीरों के बाद अब हर कोई एक्ट्रेस के जीवन साथी को जानने के लिए बेकरार हो रहा है। एक्ट्रेस ने भले ही पार्टनर का नाम रिवील नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ये लकी चार्मिंग कोई और नहीं बल्कि ‘नोटबुक’ फेम एक्टर जहीर इकबाल हैं।
सोनाक्षी और जहीर की डेटिंग की खबरें काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं। लंबे समय से खबरें सामने आ रही हैं कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है, लेकिन दोनों ने ही डेटिंग की खबरों पर कभी मुहर नहीं लगाई। अब सोनाक्षी के पार्टनर जहीर इकबाल ही हैं या कोई और ये भी जल्द पता चल जाएगा। कहा जा रहा है कि जल्द ही एक्ट्रेस अपने पार्टनर का नाम बताने वाली हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें