---विज्ञापन---

विजय सेतुपति और अरविंद स्वामी की फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, बिना बोले ही जीत लिया फैंस का दिल

Gandhi Talks Trailer Release: काफी समय से चर्चा में रही फिल्म 'गांधी टॉक्स' का ट्रेलर अब सबके सामने है. इसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि बिना कुछ कहे भी बहुत कुछ कहा जा सकता है. आइए जानते हैं क्या है इस फिल्म के ट्रेलर में खास...

Gandhi Talks Trailer Release

Gandhi Talks Trailer Release: साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी और खूबसूरत एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी एक ऐसी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. इस फिल्म का नाम है 'गांधी टॉक्स' और इसका ट्रेलर भी आज रिलीज हो गया है. खास बात ये है कि इस पूरी फिल्म में एक भी डायलॉग नहीं है. ये एक 'साइलेंट' यानी मूक फिल्म है. ट्रेलर में बिना बोले ही कलाकारों ने अपनी एक्टिंग और चेहरे के हाव-भाव से कमाल कर दिया है, जिसे देखकर लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. इसी के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है.

बिना डायलॉग की अनोखी दुनिया

आजकल जहां फिल्मों में भारी-भरकम डायलॉग और शोर होता है, वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर किशोर पांडुरंग बेलेकर ने एक अलग रास्ता चुना है. ट्रेलर में कोई भी कलाकार बोलता हुआ नज़र नहीं आता. कहानी को पूरी तरह से बैकग्राउंड म्यूजिक और एक्टर्स की एक्टिंग के जरिए समझाया गया है. इसे देखकर कमल हासन की पुरानी फिल्म 'पुष्पक' की याद ताजा हो जाती है.

---विज्ञापन---

विजय सेतुपति और अरविंद स्वामी की टक्कर

ट्रेलर में विजय सेतुपति का अंदाज़ हमेशा की तरह एकदम देसी और नेचुरल है. उनके साथ 'रोजा' फेम अरविंद स्वामी काफी कूल और स्टाइलिश लुक में दिख रहे हैं. वहीं अदिति राव हैदरी अपनी मुस्कान से स्क्रीन पर जादू बिखेर रही हैं. इन कलाकारों को बिना बोले एक्टिंग करते देखना दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा.

---विज्ञापन---

ए.आर. रहमान का शानदार म्यूजिक

जब फिल्म में कोई बोल नहीं रहा हो, तो म्यूजिक ही सबसे बड़ा सहारा होता है. इस फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान ने दिया है. ट्रेलर के हर सीन में उनका म्यूजिक जान फूंक देता है. संगीत ऐसा है. जो आपको फिल्म की भावनाओं से सीधे जोड़ देता है.

क्या है कहानी का मतलब?

फिल्म का नाम 'गांधी टॉक्स' है और ट्रेलर में नोटों की गड्डियां और उन पर छपी गांधी जी की फोटो बार-बार दिखाई देती है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म आज के जमाने में पैसे की होड़ और इंसान के लालच पर एक गहरा कटाक्ष है. इसमें कॉमेडी भी है और एक कड़ा संदेश भी.

कब होगी रिलीज?

फिल्म के ट्रेलर के साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि 'गांधी टॉक्स' को सिनेमाघरों में 30 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---