Gadar 2 Day 7 Box Office Collection: गदर 2 (Gadar 2) के तारा सिंह (Tara Singh) और सकीना (Sakeena) की जोड़ी ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया है। फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म हर दिन अपनी कमाई में इजाफा कर रही है जो बेहद शानदार है। गदर 2 ने 200 करोड़ के क्लब में तो अपनी जगह बना ही ली है अब बहुत जल्द वो 300 करोड़ के क्लब में भी शामिल होने वाली है। मूवी का 7वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है जो यह बता रहा है कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आइए देखते हैं सनी देओल की गदर 2 ने 7वें दिन कितने का कारोबार किया।
यह भी पढ़ें: Sunny Deol की Gadar 2 को कामेडी फिल्म बता ट्रोल हुए केआरके, यूजर्स बोले-रात को सोते नहीं क्या
गदर 2 ने 7वें दिन इतने करोड़ का कारोबार किया (Gadar 2 Day 7 Box Office Collection)
गदर 2 को लेकर लोगों का क्रेज थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सिनेमाघरों के आगे लगी लंबी लाइन ये बता रही है कि फिल्म हर तरफ गर्दा मचा रही है। सभी लोग फिल्म को बेहद पसंद कर रहे हैं। वीकेंड के अलावा वर्किंग डे पर भी फिल्म देखने वालों की लाइन लंबी है। अब फिल्म की कमाई की बात करें तो, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ सातवें दिन (Gadar 2 Day 7 Box Office Collection) करीब 23 करोड़ का बिजनेस किया है। अब फिल्म का कुल कारोबार 284.35 हो गया है। उम्मीद है कि इस हफ्ते में फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
एक नजर डे 1 से डे 7 के कलेक्शन पर
11 अगस्त 2023 यानी शुक्रवार को फिल्म ने 40.1 करोड़ का बिजनेस किया था।
12 अगस्त 2023 यानी शनिवार को फिल्म ने अपने खाते में 43.08 करोड़ की कमाई की थी।
13 अगस्त 2023 यानी रविवार को फिल्म ने 51.70 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की।
14 अगस्त 2023 यानी सोमवार को फिल्म ने 33 करोड़ रुपये की कमाई कर बढ़त हासिल की थी।
15 अगस्त 2023 यानी मंगलवार को फिल्म ने 55.5 करोड़ का बिजनेस किया।
16 अगस्त 2023 यानी बुधवार को फिल्म ने 30 करोड़ का बिजनेस किया।
17 अगस्त 2023 यानी गुरुवार को फिल्म ने 23 करोड़ का बिजनेस किया है।
अब फिल्म की कुल कमाई 284.35 करोड़ हो गई है जो बेहद शानदार है।
गदर 2 की स्टारकास्ट
बताते चलें कि गदर 2 का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा के अलावा डोली बिंद्रा भी हैं। सभी ने अपनी शानदार एक्टिंग से फिल्म को सफलता की सीढ़ी तक पहुंच दिया है। हालांकि तारा सिंह और सकीना की जोड़ी का तो कोई तोड़ ही नहीं है।