Gadar 2 Day 5 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल ( Ameesha Patel) स्टारर फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा मचाया हुआ है। फिल्म को फैंस की ओर से खूब प्यार मिल रहा है। ये फिल्म 22 साल पहले रिलीज हुई गदर का सीक्वल है जिसमें तारा सिंह और सकीना के किरदारों ने सभी को अपने प्यार में कैद कर लिया है। मूवी ने अपने ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है।
अब इसका पांचवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है जिसने लोगों के होश उड़ाकर रख दिये हैं। जैसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म 15 अगस्त के दिन कमाल कर सकती है, लेकिन ये तो उम्मीदों से भी आगे निकली। आइए जानते हैं कि गदर 2 ने पांचवें दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
यह भी पढ़ें: सनी देओल के हथौड़ा ने मचाया कोहराम, चौथे दिन किया इतने करोड़ का कारोबार
200 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
इस फिल्म में तारा सिंह के रोल में सनी देओल और सकीना के रोल में अमीषा पटेल अपने जलवे बिखेर रहे हैँ। दोनों को फैंस की ओर से खूब प्यार मिल रहा है। जिस तरह साल 2001 में आई गदर एक प्रेम कथा ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे अब उसी राह पर गदर 2 भी चलती नजर आ रही है। फिल्म के ओपनिंग डे की कमाई से कयास लगाए जा रहे थे कि वो अच्छी कमाई कर सकती है और हुआ भी वही। 15 अगस्त यानी मंगलवार को फिल्म ने सिनेमाघरों में गर्दा ही उड़ा दिया। दरअसल इस छुट्टी का फिल्म को खूब फायदा मिला और वो 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई।
‘गदर 2’ पांचवें दिन का कलेक्शन
आपको बता दें कि फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवे दिन यानी (Gadar 2 Day 5 Box Office Collection) 15 अगस्त को रिकॉर्ड तोड़ते हुए 55.5 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। अब अपने इस बिजनेस के साथ फिल्म 200 करोड़ के पार पहुंच गई है। ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन 229.08 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म के ओपनिंग डे से अब तक के कलेक्शन पर एक नजर
11 अगस्त 2023 यानी शुक्रवार को फिल्म ने 40.1द करोड़ का बिजनेस किया था।
12 अगस्त 2023 यानी शनिवार को फिल्म ने अपने खाते में 43.08 करोड़ की कमाई की थी।
13 अगस्त 2023 यानी रविवार को फिल्म ने 51.70 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की।
14 अगस्त 2023 यानी सोमवार को फिल्म ने 33 करोड़ रुपये की कमाई कर बढ़त हासिल की थी।
15 अगस्त 2023 यानी मंगलवार को फिल्म ने 55.5 करोड़ का बिजनेस करते हुए कई रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
फिल्म का टोटल आंकड़ा अब 229.08 करोड़ रुपये का हो गया है। अभी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये और भी कई रिकॉर्डस को ब्रेक कर सकती है।
गदर 2 फिल्म की स्टारकास्ट (Gadar 2 Day 5 Box Office Collection)
बताते चलें कि फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर ने भी अपनी शानदार एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया है। हर कोई फिल्म के हर किरदार को खूब प्यार दे रहा है। आपने अगर अब तक ये फिल्म नहीं देखी है तो एक बार जरूर चले जाएं।