Friday, 13 September, 2024

---विज्ञापन---

Gadar 2 Day 31 Box Office Collection: शाहरुख खान की ‘जवान’ के आगे तारा सिंह ने नहीं टेके घुटने, 31वें दिन ‘गदर 2’ ने किया इतना कलेक्शन

Gadar 2 Day 31 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) ने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन फिर भी कमाई बरकरार है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन […]

Gadar 2 Day 31 Box Office Collection, Sunny Deol, Ameesha Patel, Gadar 2
Image Credit: Google

Gadar 2 Day 31 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) ने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन फिर भी कमाई बरकरार है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फैंस को तारा सिंह और सकीना की जोड़ी खूब पसंद आ रही है। जहां फिल्म ने अपने रिलीज के 8वें दिन ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली थी अब वो 600 करोड़ के क्लब में एंट्री करने के लिए आगे बढ़ गई है। अब फिल्म का 31वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि गदर 2 ने अब तक कितनी कमाई कर ली है।

यह भी पढ़ें: G20 Summit 2023 की सक्सेस पर बॉलीवुड से PM Modi को आए बधाई संदेश, जानें किस एक्टर ने क्या कहा

‘गदर 2’ की 31 वें दिन की कमाई (Gadar 2 Day 31 Box Office Collection)

तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया है। हर दिन फिल्म अपनी कमाई में इजाफा कर रही है। जहां ये 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है, वहीं अब 600 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने के लिए आगे बढ़ गई है। अब अपनी रिलीज के 31वें दिन गदर 2 की कमाई का कलेक्शन भई सामने आ गया है। Sacnilk के अनुसार गदर 2 ने अपने रिलीज के 31वें दिन करीब 1 करोड़ की कमाई की है। अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 513.85 करोड़ रुपये हो गया है।

ओपनिंग डे से अब कर की कमाई

11 अगस्त- 40.1 करोड़
12 अगस्त- 43.08 करोड़
13 अगस्त- 51.70 करोड़
14 अगस्त- 33 करोड़ रुपये
15 अगस्त- 55.5 करोड़
16 अगस्त- 30 करोड़
17 अगस्त- 23 करोड़
18 अगस्त- 19.5
19 अगस्त 30 करोड़
20 अगस्त 40 करोड़
21 अगस्त करीब 14 करोड़
22 अगस्त 11.50 करोड़
23 अगस्त 10 करोड़
24 अगस्त 8.20 करोड़
25 अगस्त 6.70 करोड़
26 अगस्त 12.50 करोड़
27 अगस्त 17 करोड़
28 अगस्त 5 करोड़
29 अगस्त 5.10 करोड़ रुपये

 

30 अगस्त 8.75 करोड़ रुपये
31 अगस्त 7.50 करोड़
1 सितंबर 4 करोड़
2 सितंबर 7 करोड़
3 सितंबर 8.50 करोड़
4 सितंबर 3 करोड़
5 सितंबर 2.3 करोड़
6 सितंबर 2.40 करोड़
7 सितंबर 1.50 करोड़
8 सितंबर 1 करोड़
9 सितंबर 1 करोड़
10 सितंबर लगभग 1 करोड़
टोटल कलेक्शन 513.85 करोड़ रुपये

‘गदर 2’ स्टार कास्ट (Gadar 2 Day 31 Box Office Collection)

आपको बताते चलें कि ‘गदर 2’ में तारा सिंह और सकीना के किरदार ने लोगों के दिल को छू लिया है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल (Ameesha Patel), उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma)और डॉली बिंद्रा ने अपनी अदाकारी का हुनर दिखाया है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया है।

First published on: Sep 11, 2023 07:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.