Gadar 2 Day 25 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2 ) ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया हुआ है। फिल्म ने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। अब फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं। लेकिन फैंस के सिर से तारा सिंह और सकीना का क्रेज उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। मूवी में उनके बीच के रोमांस और तारा सिंह के एक्शन दोनों ने फैंस का दिल जीत लिया। गदर 2 साल 2001 में आई फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है जो 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। अब फिल्म का 25वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने अपनी रिलीज के 25वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है।
यह भी पढ़ें: कभी खेत तो कभी होटल में किया काम, OMG 2 में अपने किरदार से फिल्म में डाल दी जान
गदर 2 ने 25वें दिन किया इतने करोड़ का कारोबार
तारा सिंह और सकीना के प्यार का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। गदर 2 में एक्शन और रोमांस का शानदार तड़का लगाया गया है जो दर्शकों को खूब भा रहा है। यही वजह है कि फिल्म अपनी रिलीज के 25 वें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अब फिल्म का 25वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 ने 25वें दिन 3 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए, फिल्म का टोटल कलेक्शन 504.17 करोड़ रुपए कर लिया है।
गदर 2 ने अब तक कमा लिए हैं इतने करोड़ रुपये
11 अगस्त- 40.1 करोड़
12 अगस्त- 43.08 करोड़
13 अगस्त- 51.70 करोड़
14 अगस्त- 33 करोड़ रुपये
15 अगस्त- 55.5 करोड़
16 अगस्त- 30 करोड़
17 अगस्त- 23 करोड़
18 अगस्त- 19.5
19 अगस्त 30 करोड़
20 अगस्त 40 करोड़
21 अगस्त करीब 14 करोड़
22 अगस्त 11.50 करोड़
23 अगस्त 10 करोड़
24 अगस्त 8.20 करोड़
25 अगस्त 6.70 करोड़
26 अगस्त 12.50 करोड़
27 अगस्त 17 करोड़
28 अगस्त 5 करोड़
29 अगस्त 5.10 करोड़ रुपये
30 अगस्त 8.75 करोड़ रुपये
31 अगस्त 7.50 करोड़
1 सितंबर 4 करोड़
2 सितंबर 7 करोड़
3 सितंबर 8.50 करोड़
4 सितंबर 3 करोड़
टोटल कलेक्शन 504.17 करोड़ रुपए
‘गदर 2’ स्टार कास्ट (Gadar 2 Day 25 Box Office Collection)
आपको बताते चलें कि ‘गदर 2’ में तारा सिंह और सकीना के किरदार ने लोगों के दिल को छू लिया है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल (Ameesha Patel), उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma)और डॉली बिंद्रा ने अपनी अदाकारी का हुनर दिखाया है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया है।