Fukrey 3 Advance Booking: शाहरुख खान की एक्शन फिल्म के बाद अब कॉमेडी ड्रामा फिल्म फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाला है। पुलकित सम्राट वरुण शर्मा मनजोत सिंह ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘फुकरे 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म अपने डायलॉग के अलावा दिलचस्प कैरेक्टर्स के लिए भी काफी फेमस है। वहीं, अब ‘फुकरे 3’ की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुई Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड Saba Azad? क्रिप्टिक पोस्ट से मिला बड़ा हिंट
‘फुकरे 3’ का क्रेज (Fukrey 3 Advance Booking)
दर्शक इस कॉमेडी ड्रामा को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। फुकरे और फुकरे 2 ने ऑडियंस का दिल जीत लिया था। फिल्म के कैरेक्टर्स हनी, चूचा, भोली पंजाबन और पंडित जी अपने मजेदार अंदाज से फैंस को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देते हैं। फिल्म का पहला और दूसरा पार्ट सुपरहिट रहा था और इसी सक्सेस को देखते हुए मेकर्स इसका थर्ड पार्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं।
शुरू हुई एडवांस बुकिंग (Fukrey 3 Advance Booking)
‘फुकरे 3’ की एडवांस बुकिंग 24 सितंबर से शुरु हो गई है और फैंस लगातार फिल्म के लिए बुकिंग करना भी शुरू कर दिया है। फिल्म के लीड एक्टर पुलकित सम्राट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी भी दी है। ‘फुकरे 3’ को मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित है। मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग की जानकारी देते हुए लिखा, ‘ये पारिवारिक फिल्म की एडवांस बुकिंग अब हो गई है शुरू! अभी अपने टिकट बुक करें।’
जोर-शोर से हो रहा प्रमोशन (Fukrey 3 Advance Booking)
‘फुकरे 3’ की रिलीज में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है और ऐसे में फिल्म की स्टारकास्ट इसका जोरो-शोरों से प्रमोशन कर रही हैं। मेकर्स भी रिलीज डेट के पास आते ही फिल्म के गाने एक के बाद रिलीज कर रहे हैं। इनमें फुकरे वे और मशहूर अब तक रिलीज किए जा चुके है। हाल ही में फुकरे 3 के स्टार्स दिल्ली और हरियाणा पहुंचे थे। ‘फुकरे 3’ की टोली से इस बार एक्टर अली फजल गायब हैं। हालांकि फैंस को फिल्म में उनके कैमियो की उम्मीदें है।