Sad News: दिवंगत फिल्म प्रोड्यूसर विजय आनंद (vijay anand) की पत्नी सुषमा आनंद (sushma anand) का रविवार 27 अगस्त को निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है। इस खबर के सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। केटनव स्टूडियो के प्रबंधक कुक्कू शिवपुरी ने जानकारी दी की, “सुषमा सामान्य तरीके से एक कुर्सी पर बैठी थीं और तभी वह जमीन पर गिर गईं, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुषमा का अंतिम संस्कार सोमवार, 28 अगस्त को सुबह 11 बजे सांताक्रूज़ श्मशान में होगा।
सोमवार की सुबह होगा अंतिम संस्कार (Sad News)
पता हो कि सुषमा का अंतिम संस्कार सोमवार, 28 अगस्त को सुबह 11 बजे सांताक्रूज़ श्मशान में होगा। जहां बॉलीवुड की तमाम हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच सकती हैं।

ऐसे हुई थी सुषमा और विजय आनंद की मुलाकात
एक इंटरव्यू के दौरान सुषमा ने अपनी और विजय आनंद की मुलाकात के बारे में बताया था कि, ‘विजय जिन्हें गोल्डी के नाम से भी इंडस्ट्री में जाना जाता है से मेरी शादी 1978 में राम बलराम की शूटिंग के दौरान हुई थी। उन्हें मेरी सादगी पसंद थी। मैं उनके स्वभाव को समझती थी। वह शायद ही कभी अपना आपा खोते थे। मैं उनमें से एक थी जो अपना आपा खो देती थी।”

विजय आनंद की सदाबहार फिल्में
पता हो कि विजय आनंद देव आनंद के भाई थे, उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सारी फिल्मों का निर्देशन किया। विजय को गाइड (1965), तीसरी मंजिल (1966), ज्वेल थीफ (1967) और जॉनी मेरा नाम (1970) जैसी प्रशंसित फिल्मों के निर्देशन और निर्माण के लिए जाना जाता है

विजय आनंद
आपको बताते चलें कि विजय आनंद का निधन 23 फरवरी साल 2004 को हो गया था। एक इवेंट के दौरान सुषमा ने अपने पति को याद करते हुए कहा था कि, ‘वह शायद ही कभी मेरी तारीफ करते थे, लेकिन जब करते थे, तो मुझे खुशी होती थी। वह मुझे साड़ियों में पसंद करते थे और कभी-कभी मेरे लिए साड़ियां और आभूषण भी ले आते थे। हमें यात्रा करना पसंद था। हमारी सबसे अच्छी छुट्टियां यहीं थीं।’