Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Sad News: बॉलीवुड से सुबह-सुबह आई बुरी खबर, अब मशहूर प्रोड्यूसर की पत्नी छोड़ गई दुनिया

Sad News: फिल्म प्रोड्यूसर विजय आनंद की पत्नी सुषमा आनंद का रविवार 27 अगस्त को उनके घर पर निधन हो गया। जिससे सभी गमगीन हैं।

Sad News: दिवंगत फिल्म प्रोड्यूसर विजय आनंद (vijay anand) की पत्नी सुषमा आनंद (sushma anand) का रविवार 27 अगस्त को निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है। इस खबर के सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। केटनव स्टूडियो के प्रबंधक कुक्कू शिवपुरी ने जानकारी दी की,  “सुषमा सामान्य तरीके से एक कुर्सी पर बैठी थीं और तभी वह जमीन पर गिर गईं, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुषमा का अंतिम संस्कार  सोमवार, 28 अगस्त को सुबह 11 बजे सांताक्रूज़ श्मशान में होगा।

सोमवार की सुबह होगा अंतिम संस्कार  (Sad News)

पता हो कि सुषमा का अंतिम संस्कार सोमवार, 28 अगस्त को सुबह 11 बजे सांताक्रूज़ श्मशान में होगा। जहां बॉलीवुड की तमाम हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच सकती हैं।

sushma anand
Image Credit: Google

ऐसे हुई थी सुषमा और विजय आनंद की मुलाकात

एक इंटरव्यू के दौरान सुषमा ने अपनी और विजय आनंद की मुलाकात के बारे में बताया था कि, ‘विजय जिन्हें गोल्डी के नाम से भी इंडस्ट्री में जाना जाता है से  मेरी शादी 1978 में राम बलराम की शूटिंग के दौरान हुई थी। उन्हें मेरी सादगी पसंद थी। मैं उनके स्वभाव को समझती थी। वह शायद ही कभी अपना आपा खोते थे। मैं उनमें से एक थी जो अपना आपा खो देती थी।”

vijay anand
Image Credit: Google

विजय आनंद की सदाबहार फिल्में

पता हो कि विजय आनंद देव आनंद के भाई थे, उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सारी फिल्मों का निर्देशन किया। विजय को गाइड (1965), तीसरी मंजिल (1966), ज्वेल थीफ (1967) और जॉनी मेरा नाम (1970) जैसी प्रशंसित फिल्मों के निर्देशन और निर्माण के लिए जाना जाता है

vijay anand
Image Credit: Google

विजय आनंद

आपको बताते चलें कि विजय आनंद का निधन 23 फरवरी साल 2004 को हो गया था। एक इवेंट के दौरान सुषमा ने अपने पति को याद करते हुए कहा था कि, ‘वह शायद ही कभी मेरी तारीफ करते थे, लेकिन जब करते थे, तो मुझे खुशी होती थी। वह मुझे साड़ियों में पसंद करते थे और कभी-कभी मेरे लिए साड़ियां और आभूषण भी ले आते थे। हमें यात्रा करना पसंद था। हमारी सबसे अच्छी छुट्टियां यहीं थीं।’

Latest

Don't miss

Tejas Teaser Out: Kangana Ranaut उड़ाएंगी दुश्मनों के छक्के, बोलीं- ‘जंग के मैदान में अब जंग’

Kangana Ranaut Tejas Teaser Out: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) ने इसी हफ्ते थियेटर में एंट्री...

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

Fukrey 3 Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ की टोली ने रविवार को काटा बवाल, चौथे दिन छापे इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 4: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here