Farida Jalal On Amitabh Bachchan Jaya Bachchan: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है। पहले प्यार और फिर शादी करके अमिताभ बच्चन ने हजारों फैंस का दिल तोड़ दिया था। उनकी शादी को 50 साल पूरे हो चुके हैं और आज भी दोनों के बीच में प्यार उतना ही गहरा है जितना कि पहले हुआ करता था। उनकी शादी के बाद दोनों की कई स्टोरीज सामने आईं लेकिन शादी के पहले से जुड़ी ज्यादा जानकारी किसी के पास नहीं है। ऐसे में उनकी बेहद करीबी दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दोनों के डेटिंग के दिनों को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कई राज खोल दिए हैं।
इंटरव्यू में फरीदा के खुलासे (Farida Jalal On Amitabh Bachchan Jaya Bachchan)
दरअसल दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने अमिताभ और जया बच्चन के साथ कई बार काम किया है। ऐसे में फरीदा की दोनों ही स्टार्स के साथ अच्छी बॉन्डिंग थी। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने राजश्री अनप्लग्ड को दिए इंटरव्यू में दोनों की शादी से पहले के दौर को याद करके कुछ दिलचस्प बातें साझा की हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने उन दिनों के बारे में बताया है जब दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
बहुत पुराना रिश्ता है दोनों के साथ-एक्ट्रेस
फरीदा ने कहा कि मेरा अमित जी और जया के साथ रिश्ता बहुत पुराना है। हम आज भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि हम इतना नहीं मिल पाते हैं लेकिन इससे हमारे बीच का प्यार प्रभावित नहीं हुआ है। एक्ट्रेस ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि हमारा बहुत बड़ा ग्रुप था और हम अक्सर मिलते रहते थे।
ताज में पीते थे कॉफी
कपल के डेटिंग के दिनों को करते हुए उन्होंने कहा कि याद है जब अमिताभ और जया डेट कर रहे थे। वे मुझे रात में पाली हिल्स स्थित मेरे घर से ले जाते थे और हम ताज में कॉफी पीने के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाते थे। अमिताभ के साथ अपने बॉन्ड पर बात करते हुए फरीदा ने कहा कि अमित जी आप भी मुझे मेरे बर्थडे पर ग्रीटिंग्स भेजते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म मजबूर मेरे लिए खास थी क्योंकि इसमें अमित जी भी साथ थे।