Exclusive: ‘दृश्यम-2’ की रिलीज डेट पर अजय देवगन का ऐलान, फिल्म की स्टोरी का दिया हिंट
मुंबई। सिनेमा की दुनिया के एक्शन हीरो अजय देवगन (Ajay Devgn) आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इसी कारण वो कभी रियलिटी शोज में, तो कभी किसी इवेंट में प्रमोशन करते नजर आते हैं। बता दें कि उनकी आने वाली फिल्म 'रनवे 34' में उनके अलावा रकुलप्रीत भी अहम किरदार में है। हाल ही में अजय अपनी फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे थे, जहां उनसे मीडिया ने बातचीत के दौरान कुछ सवाल किए। जब एक्टर से पूछा गया कि उनकी 2015 में आई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'दृश्यम' का सीक्वल कब आएगा? तो इस पर जवाब देते हुए अजय देवगन ने बताया कि फिल्म का सीक्वल इस साल के अंत में आ सकता है।
अजय ने आगे कहा कि, 'हमने कुछ बदलाव किए हैं, लेकिन फिल्म का कोर और इसका मेजर एस्सेंस हमने सेम रखा है'। बता दें कि साल 2015 में आई फिल्म 'दृश्यम' साल 2013 में रिलीज हुई सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म का हिंदी रीमेक थी, जिसे इसी टाइटल के साथ रिलीज किया गया था। इतना ही नहीं एक्टर से इस दौरान और भी कई सवाल पूछे गए, जैसे कि साउथ की फिल्मों के मुकाबले बॉलीवुड इतना कमजोर क्यों है? तभी एक्टर ने कहा, यहां सभी फिल्में समान है, कोई किसी रीजन की फिल्म नहीं हैं, सभी भारत की मूवीज हैं, रही बात बॉलीवुड की तो वो पहले भी अच्छा करता आया है और आगे भी अच्छा ही करेगा। ये भारत का सिनेमा है और हमें इसे भारतीय नजरिए से ही देखना चाहिए।
आखिर में बता दें कि अजय देवगन एक ऐसे एक्टर हैं, जो अपनी बात को बहुत साफ और सुलझे तरीके से सभी के सामने रखते हैं। अब बात करें अजय देवगन की आने वाली फिल्म की तो, 'रनवे 34' सिनेमाघरों पर 29 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस मूवी के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन समेत बोमन ईरानी और अंगिरा धार भी दिखाई देंगे। फैंस भी इस मूवी के रिलीज के लिए काफी बेताब हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.