Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Esha Deol ने शेयर की पिता के साथ बचपन की फोटो, बोलीं- मुझे लगता है कि यह मेरे अंदर की नौटंकी को समझाता है

Esha Deol: ईशा देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र के साथ बचपन की फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैंस उसे पसंद कर रहे हैं।

Esha Deol: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हालांकि उन्होंने फिल्मों से थोड़ी दूरी बना ली हो लेकिन सोशल मीडिया पर वो एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की बड़ी बेटी ईशा देओल ने हाल ही में पापा के साथ बिताए गए अपने बचपन के दिनों को याद करते सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है। इस फोटो में पापा- बेटी के बीच की बॉन्डिंग काफी शानदार लग रही है। उनकी ये फोटो काफी वायरल हो गई है और फैंस इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं। ईशा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है।

यह भी पढ़ें: Bollywood की ये हिट फिल्में जिनमें नहीं थी कोई हीरोइन, कहानी के दम पर मचाया धमाल

पिता-बेटी की खूबसूरत फोटो  (Esha Deol)

फोटो में आप देख रहे हैं कि ईशा देओल ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई है जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं। ईशा अपने पापा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं जो सोफे पर आराम फरमा रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए ईशा ने लिखा, ”कभी समझ नहीं आया कि बचपन में मैं तस्वीरों में सीधा चेहरा क्यों नहीं रख पाती। मुझे लगता है कि यह मेरे अंदर की नौटंकी को समझाता है 80 के दशक में अपने प्यारे पापा के साथ उनके एक आउटडोर शूट पर @आपकाधारम #थ्रोबैकथर्सडे #पिताबेटी #प्यार #मायहीरो #पापा #धर्मेंद्र #एशादेओल #आभार।

Esha Deol और धर्मेंद्र पहले आ चुके हैं सुर्खियों में

आपको बता दें कि इससे पहले भी ईशा देओल और धर्मेंद्र की उस गुप्त पोस्ट के बाद सुर्खियों में थे, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी हेमा मालिनी और बेटियों ईशा और अहाना से व्यक्तिगत रूप से बात न करने के लिए माफी मांगी थी। उन्होंने लिखा, ”ईशा, अहाना, हेमा और मेरे सभी प्यारे बच्चे… मैं तख्तानी और वोहरा को प्यार करता हूं और आप सभी का दिल से सम्मान करता हूं… उम्र और बीमारी मुझे बता रही है कि मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से बात कर सकता था… लेकिन… ”

करण देओल की शादी के बाद सामने आया ये संदेश  (Esha Deol)

पता हो कि, धर्मेंद्र का ये संदेश सनी देओल और पूजा देओल के बेटे करण देओल की शादी के बाद सामने आया, जिसमें हेमा और उनकी बेटियां शामिल नहीं हुईं। बाद में, ईशा ने अपनी शादी की एक तस्वीर साझा करके अपने पिता के साथ अपने मजबूत रिश्ते को दिखाया। उन्होंने लिखा, ”लव यू पापा। आप सर्वश्रेष्ठ हैं। मैं आपसे बिना शर्त प्यार करती हूं और आप यह जानते हैं। खुश रहें और हमेशा खुश और स्वस्थ रहें। तुमसे प्यार है।”

धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ  (Esha Deol)

आपको बताते चलें कि, धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी, जिनसे उनके दो बेटे बॉबी और सनी देओल हैं।

बाद में, उन्होंने हेमा मालिनी से शादी की और वे दो बेटियों, ईशा और अहाना देओल के माता-पिता बने। हालांकि उनकी दूसरी शादी सुर्खियों में छा गई थी।

Latest

Don't miss

Big B की नातिन Navya ने डेब्यू वॉक से लूटी महफिल, मामी Aishwarya Rai का दिखा अलग स्वैग

Navya Naveli Nanda Debut: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) भले...

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: आम्रपाली संग निरहुआ ने किया जमकर रोमांस, मिले 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: भोजपुरी गानों ने इन दिनों धूम मचाई हुई है। भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh lal yadav) उर्फ निरहुआ (Nirhua)...

Tejas Teaser Out: Kangana Ranaut उड़ाएंगी दुश्मनों के छक्के, बोलीं- ‘जंग के मैदान में अब जंग’

Kangana Ranaut Tejas Teaser Out: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) ने इसी हफ्ते थियेटर में एंट्री...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here