---विज्ञापन---

‘अक्षय खन्ना विग पहनना चाहते…’, ‘रहमान डकैत’ के Drishyam 3 छोड़ने पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी

Drishyam 3 Director on Akshaye Khanna: 'दृश्यम 3' के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने अक्षय खन्ना के फिल्म छोड़ने पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने अक्षय की 21 करोड़ फीस मांग से लेकर लुक में बदलाव करने तक के मुद्दे पर खुलकर बात की.

Drishyam 3 के डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी

Drishyam 3 Director on Akshaye Khanna: बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों 'दृश्यम 3' से बाहर होने को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने बताया था कि 'दृश्यम 3' में अक्षय खन्ना की जगह एक्टर जयदीप अलाहवत लेने वाले हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मेकर्स की तरफ से अक्षय खन्ना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस बीच 'दृश्यम 3' के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने अब इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. इसके साथ ही उन्होंने कई और फैक्ट्स पर खुलकर बात की.

जयदीप नहीं कर रहे अक्षय को रिप्लेस

'दृश्यम 3' के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने TOI को दिए एक इंटरव्यू में इस विवाद पर खुलकर बात की. अभिषेक ने सबसे पहले प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक के उस बयान का खंडन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि फिल्म में जयदीप अलाहवत अक्षय खन्ना की जगह ले रहे हैं. अभिषेक ने कहा, 'नहीं, जयदीप अक्षय को रिप्लेस नहीं कर रहे हैं. मैं एक नया कैरेक्टर लिख रहा हूं.' अभिषेक ने बताया कि अक्षय के फिल्म छोड़ने पर अजय देवगन ने कैसे रिएक्ट किया. अभिषेक ने कहा, 'उन्होंने ये बात पूरी तरह से मुझ पर छोड़ दी. वैसे भी ये मेरे, अक्षय और प्रोडक्शन के बीच की बात है.'

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: हॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस Brigitte Bardot का निधन, पीछे छोड़ गईं 584 करोड़ की संपत्ति

---विज्ञापन---

विग पहनना चाहते थे अक्षय…

अक्षय के 'दृश्यम 3' छोड़ने पर बात करते हुए डायरेक्टर अभिषेक ने कहा, 'यह सब नवंबर में कॉन्ट्रैक्ट साइन होने के बाद शुरू हुआ. उन्होंने फिल्म फ्लोर पर जाने से 5 दिन पहले ही मूवी छोड़ दी. लुक फाइनल हो गया था, कॉस्ट्यूम बन रहे थे, नरेशन हो गया था, और उन्हें कहानी बहुत पसंद आई थी.' अभिषेक ने बताया कि पहला क्रिएटिव मतभेद तब हुआ, जब अक्षय ने विग पहनने की मांग की. 'मेरी फिल्म वहीं से शुरू होती है जहां खत्म हुई थी. मैं उन्हें दोपहर में कोर्टरूम में और शाम को बालों के साथ वापस नहीं दिखा सकता था. यह कैसे संभव है? यही बात मैंने उन्हें समझाई और मनाया. कुछ दिनों बाद, यह बात फिर से सामने आई और तभी हमने कहा कि हम इसे सुलझा लेंगे.'

21 करोड़ रुपये की फीस

अभिषेक ने रिपोर्ट्स पर जवाब दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि अक्षय ने फिल्म के लिए 21 करोड़ रुपये की फीस मांगी थी. अभिषेक ने कहा, 'ये अफवाहें फैल रही हैं! मैं उस रकम के बारे में बात नहीं करना चाहता जो हमने आखिरकार तय की थी. हां, कमर्शियल पर फिर से बात हुई, लेकिन हमने किसी तरह इसे सुलझा लिया और एक ऐसी रकम तय की जिस पर दोनों सहमत थे. फिर कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ और उसके बाद यह सारा ड्रामा शुरू हुआ.'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---