दिशा पाटनी बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस बीते दिनों कृति सेनन की छोटी बहन नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी में पहुंची थीं. जहां पर वह पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह के हाथों में हाथ डाले मुस्कुराते हुए नजर आईं थी. उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं, एक बार फिर से दिशा पाटनी तलविंदर के हाथों में हाथ डाले दिखी हैं. इस बार वह सरेआम फैंस के सामने तलविंदर के साथ नजर आईं है.
तलविंदर का हाथ थामे दिखींं दिशा पाटनी
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो विरल भियानी के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें दिशा पाटनी तलविंदर सिंह का हाथ थामे में हुए वॉक करते हुए और फैंस को हेलो कहते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान तलविंदर भी अपने फैंस का अभिवादन करते हुए दिख रहे हैं. तलविंदर ने हालांकि कंकाल वाला मास्क लगाया हुआ है और अपना चेहरा छिपा रखा है. दिशा ने ऑफ व्हाइट कॉर्सेट टॉप पहना है और ब्लैक बैगी जींस कैरी की है. इसके अलावा तलविंदर ऑल ब्लैक कैजुअल आउटफिट में दिख रहे हैं.
---विज्ञापन---
लोगों ने वायरल वीडियो पर किए कमेंट
इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "लकी तलविंदर". वहीं, अन्य यूजर ने लिखा, " मास्क पहनने का क्या मतलब बनता है, जब लोगों ने तुम्हारा चेहरा पहले ही देख लिया है." तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "वह उसके साथ खुश है". एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो के लिए है.
---विज्ञापन---
क्या कंफर्म हुआ तलविंदर और दिशा का रिश्ता?
आपको बता दें कि तलविंदर और दिशा पाटनी को नुपुर स्टेबिन की शादी के बाद कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है. वहीं, इस तरह से सभी के सामने आने के बाद लोगों ने ये मान लिया है कि तलविंदर और दिशा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि अभी भी ऑफिशियल तौर पर किसी ने कुछ नहीं कहा है.
जल्द इस फिल्म में नजर आएंगी दिशा
काम को लेकर बात करें तो दिशा पाटनी जल्द ही शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ओ रोमियो में नजर आएंगी. फिल्म का डायरेक्शन विशाल भारद्वाज ने किया है और इस मूवी में शाहिद, दिशा के अलावा तृप्ति डिमरी, तमन्ना भाटिया, विक्रांत मैसी, नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल जैसे कलाकार दिखाई देंगे. फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.