Tinu Verma Slapped Saif Ali Khan: 90 के दशक के सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है। वो फिल्म इंडस्ट्री में ‘छोटा नवाब’ के रूप में जाने जाते थे। ये वो दौर था जब वो अपने पैर जमा रहे थे, और नाम कमाने के लिए खूब स्ट्रगल कर रहे थे। उनका मजाकिया अंदाज कई बार उनके लिए मुसीबत बन गया जिसकी वजह से उन्हें कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा। अब ‘कच्चे धागे’ (Kachche Dhaage) फिल्म के डायरेक्टर टीनू वर्मा (Tinu Verma) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे सुन सभी के कान खड़े हो गए हैं। आइए जानते हैं कि क्या है वो खुलासा…
यह भी पढ़ें: ‘KGF 2’ को पछाड़ आगे बढ़ सकती है शाहरुख खान की ‘Jawan’, 40वें दिन किया इतना कलेक्शन
डायरेक्टर ने छोटे नवाब को जड़ दिया था चांटा (Tinu Verma Slapped Saif Ali Khan)
एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा ने एक्टर मुकेश खन्ना को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने सैफ को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया था। दरअसल साल 1999 में आई फिल्म कच्चे धागे के सेट का ये किस्सा है जब टीनू ने छोटे नवाब को सभी के सामने चांटा मार दिया था, जिससे वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए थे। डायरेक्टर ने कहा कि उन्होंने सैफ को ऐसा ज्ञान भी दिया था, जिसे वो आजतक नहीं भूल पाए होंगे।

क्यों जड़ा था चांटा?
टीनू वर्मा ने मुकेश खन्ना के साथ बातचीत में बताया कि उन्होंने सैफ को चांटा क्यों मारा था। दरअसल सैफ शूटिंग के दौरान काम को लेकर सीरियस नहीं रहते थे। फिल्म ‘कच्चे धागे’ की शूटिंग चल रही थी जिसमें एक ट्रेन सीन करना था, और सैफ बार-बार सीन के दौरान डांस करने लग जाते थे। उनके इस बर्ताव से टीनू बहुत परेशान हो हो गए थे और अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाए। ऐसे में डायरेक्टर ने छोटे नवाब को चांटा मार दिया वो भी सबके सामने।

क्या था पूरा माजरा? (Tinu Verma Slapped Saif Ali Khan)
टीनू ने उस चांटा कांड को याद कर बताया कि, फिल्म ‘कच्चे धागे’ की शूटिंग चल रही थी, हम ट्रेन सीक्वंस की शूटिंग कर रहे थे, सात कैमरे लगाए गए थे। चलती ट्रेन से एक्टर को कूदना था, इस सीन में अजय देवगन और सैफ अली खान साथ में थे। सीन को करने के लिए जैसे ही एक्शन बोला गया, सैफ नाचने लगे। कई बार रोकने पर भी जब सैफ नहीं रुके तो शॉट बेकार हो गया, क्योंकि सीक्वेंस काफी लंबा था।

सैफ के जवाब से बौखला गए थे सैफ
जब शूट खराब होने के बाद डायरेक्टर ने सैफ को अपने पास बुलाकर कारण पुछा कि वो एक्शन बोलने के बाद भी डांस क्यों करने लगे थे। इस सवाल के जवाब में सैफ कुछ ऐसा कह दिया की वो अपना आपा खो बैठे और सैफ को चांटा मार दिया। हुआ यूं कि, सैफ ने कहा कि, जब भी वो ‘ट्रेन की आवाज सुनते हैं तो उन्हें डांस करने का मन हो जाता है।’
सैफ को टीनू ने दिया ये ज्ञान (Tinu Verma Slapped Saif Ali Khan)
जब इस बात की भनक अमृता सिंह को लगी तो वो सैफ को लेकर डायरेक्टर के पास गईं। वहां उन्होंने माफी मांगने के लिए कहा तो सैफ ने माफी मांग ली, जिस पर टीनू ने उन्हें माफ कर दिया। साथ ही ज्ञान देते हुए कहा कि, ‘छोटे नवाब, नवाब के बेटे हो न, बाप का दिया बहुत कुछ है, अपमान मत करो। इतने बड़े सेट पर मैंने आपको थप्पड़ मारा, अच्छा लगा?’ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चांटा कांड के बाद सैफ ने पूरी फिल्म की शूटिंग बिना किसी को परेशान किए बड़ी शांति से पूरी की।