Dhurandhar 2 Teaser Update: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' ने दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर जो धमाका किया था, उसके बाद से ही फैंस इसके दूसरे पार्ट यानी 'धुरंधर 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज जब सनी देओल की 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो कयास लगाए जा रहे थे कि इसके साथ ही 'धुरंधर 2' की पहली झलक देखने को मिलेगी. हालांकि, डायरेक्टर आदित्य धर ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए टीजर की रिलीज को लेकर ताजा अपडेट शेयर किया है. आइए जानते हैं आखिर कब जारी होगा 'धुरंधर 2' का टीजर…
क्या 'बॉर्डर 2' के साथ टीजर रिलीज हुआ?
पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स दावा कर रही थीं कि 'बॉर्डर 2' की स्क्रीनिंग के दौरान ही 'धुरंधर 2' का टीजर अटैच किया जाएगा. फैंस को उम्मीद थी कि आज थिएटर में उन्हें डबल सरप्राइज मिलेगा. लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद यह साफ हो गया कि टीजर अभी नहीं आया है. डायरेक्टर आदित्य धर ने टीजर को अपडेट दी है.
---विज्ञापन---
आदित्य धर का इंस्टाग्राम अपडेट
शुक्रवार सुबह एक फैन ने इंस्टाग्राम पर आदित्य धर को टैग करते हुए लिखा, "आदित्य सर मजाक नहीं, टीजर जल्दी रिलीज करो." इस पर मजेदार अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए आदित्य ने हंसने वाला इमोजी बनाया और लिखा, "टीजर अगले कुछ दिनों में बाहर आ जाएगा." हालांकि उन्होंने अभी किसी पक्की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उनके इस जवाब से फैंस ने राहत की सांस ली है.
---विज्ञापन---
बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा
आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' पिछले साल 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था. रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की एक्टिंग और फिल्म की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया था, यही वजह है कि इसके सीक्वल को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है.
अगले कुछ दिन हैं अहम
भले ही 'बॉर्डर 2' के साथ टीजर नहीं आया, लेकिन मेकर्स इसे अलग से बड़े स्तर पर लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले हफ्ते तक 'धुरंधर 2' की पहली झलक दुनिया के सामने होगी, जिसमें रणवीर सिंह का एक नया और दमदार अवतार देखने को मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीजर 26 जनवरी को रिलीज हो सकता है, लेकिन इसको लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है. इसलिए टीजर की डेट को लेकर आधिकारिक अपडेट का इंतजार करना सही होगा.