Dharmendra With Sunny Deol In US: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस एंज्वॉय कर रहे हैं। 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म इतने दिनों बाद भी कमाई करने में लगी हुई है। आलम ये हैं कि फैंस इस फिल्म को कई बार थिएटर में रिपीट मोड में देख चुके हैं। इसका खुलासा खुद फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया था। अब फिल्म की सक्सेस एंज्वॉय कर रहे सनी देओल अपने पापा धर्मेंद्र को लेकर अमेरिका चले गए हैं। खबरों की मानें तो अब कुछ दिन वहीं रहने वाले हैं।
ट्रीटमेंट के लिए हुए रवाना (Dharmendra With Sunny Deol In US)
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर सनी देओल अपने पापा धर्मेंद्र को लेकर अमेरिका चले गए हैं। वजह है उनके पिता का स्वास्थ। दरअसल 87 साल के धर्मेंद्र उम्र से जुड़ी कुछ परेशानियों का सामना कर रहे हैं। अब उनके ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका जाना पड़ा है। जहां उनके साथ उनके बेटे सनी भी रहने वाले हैं। खबरों की मानें तो वे वहां 15 से 20 दिन रहने वाले हैं। फिल्म की सक्सेस के बीच सनी ने कुछ दिन का ब्रेक लेकर पिता को वक्त देने के बारे में सोचा है। हालांकि उनसे जुड़ी खबर सामने आई है कि धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर घबराने वाली कोई बात नहीं है।
हाल ही में आए थे फिल्म में नजर
बता दें कि धर्मेंद्र हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे। मल्टी स्टारर इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, शबाना आजमी, जया बच्चन समेत तमाम स्टार्स नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। फिल्म में शबाना आजमी और धर्मेद्र का लिपलॉक खूब वायरल हुआ था।
‘गदर 2’ ने उड़ाया गर्दा
वहीं बेटे सनी देओल ने एक बार फिर गदरस 2 के जरिए स्क्रीन पर वापसी की। 22 साल बाद बने गदर के दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। फिल्म ने 500 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है। एक महीने बाद भी फैंस पर इस फिल्म का खुमार छाया हुआ है।